
कीव, रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) में जंग शुरू हो गयी है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अलग-अलग हिस्सों में धमाके होने की खबर सामने आई है। वहीं, कई जगहों पर रूस ने क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किए हैं। इसी दौरान यूक्रेन की एक महिला ने हैरान कर देने वाला दावा किया है। यूक्रेन की महिला ने दावा किया कि रूसी सैनिक (Russian Soldiers) उसे Tinder पर फ्लर्टी मैसेज भेज रहे हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जैसे हालात (Russia Ukraine War) बन चुके हैं। इसी दौरान यूक्रेन की एक महिला ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए हैरान कर देने वाला दावा किया है। इस महिला का नाम Dasha Synelnikova है। महिला ने दावा किया है कि, रूसी सैनिक उन्हें सोशल मीडिया पर फ्लर्ट करने के उद्देश्य से मैसेज भेज रहे हैं। इतना ही नहीं कई सैनिकों ने तो कथित तौर पर अपने पदों की जानकारी भी अपनी तस्वीरों के साथ महिलाओं को भेजी है।

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, आंद्रेई, अलेक्जेंडर, ग्रेगरी और माइकल सहित दर्जनों रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की महिलाओं को आकर्षित करने के लिए अपनी प्रोफाइल डेटिंग ऐप पर बनाई हैं। Dasha Synelnikova ने बताया कि पिछले कुछ दिन से Tinder पर कई रूसी सैनिक उन्हें मैसेजेस और रिक्वेस्ट भेज रहे हैं।
Dasha Synelnikova ने ‘द सन’ को बताया- ‘मैं यूक्रेन की राजधानी कीव में रहती हूं। लेकिन, मैंने टिंडर पर अपनी लोकेशन सेटिंग को Kharkiv में बदल दिया है। क्योंकि मुझे मेरे कुछ दोस्तों ने बताया कि, Tinder पर बहुत सारे रूसी सैनिक आ गए हैं। इसलिए मैंने अपनी ऐप में अपनी लोकेशन चेंज कर दी। लेकिन, वहां भी मुझे रूसी सैनिकों के मैसेज आने लगे।’

Dasha ने आगे बताया- ‘एक भेजी गई तस्वीर में रूसी सैनिक तंग धारीदार बनियान में नजर आ रहा था। एक अन्य तस्वीर में आदमी अपनी पिस्टल के साथ बेड पर लेटकर पोज दे रहा था। हालांकि, मुझे उनमें से कोई भी आकर्षक नहीं लगा। मैं कभी भी दुश्मन के साथ बात करने पर विचार नहीं करूंगी। मैंने Tinder पर उनकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी। लेकिन बहुत से ऐसे थे जो मैसेज भेजे जा रहे थे।
इस बीच Dasha ने 31 वर्षीय आंद्रेई (कथित रूसी सैनिक) के साथ मैसेज पर बात की। Dasha ने आंद्रेई से पूछा तुम कहां हो? क्या तुम Kharkiv में हो? इसपर आंद्रेई ने कहा- “बेशक मैं Kharkiv में नहीं हूं लेकिन मैं करीब हूं, 80 किमी दूर बस।”
Dasha ने फिर पूछा- “क्या आपकी हमसे मिलने की कोई योजना है?” इसपर आंद्रेई ने जवाब दिया- “मैं खुशी के साथ आऊंगा लेकिन 2014 से यूक्रेन में रूसी लोगों का स्वागत नहीं किया गया है। Dasha ने फिर पूछा- “तुम क्या करते हो?” इसपर Andrei ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया।






