रूस कर रहा है US शांति प्रस्ताव का विश्लेषण, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Russia Ukraine War Hindi News: रूस के क्रेमलिन ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिका की ओर से पेश किए गए एक संभावित शांति प्रस्ताव का गहन विश्लेषण किया जा रहा है। यह प्रस्ताव हाल ही में रूस के एक विशेष दूत और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई मुलाकात के बाद सामने आया है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने गुरुवार को बताया कि मॉस्को फिलहाल इस प्रस्ताव से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा कर रहा है और इसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्णय के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी।
पेस्कोव के अनुसार, रूस के निवेश और आर्थिक सहयोग के लिए राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि किरिल दिमित्रिएव ने अमेरिका की यात्रा के दौरान जो जानकारियां जुटाई हैं उनकी जांच की जा रही है। दिमित्रिएव ने पिछले सप्ताहांत फ्लोरिडा के मियामी शहर में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस यात्रा के नतीजों से रूसी राष्ट्रपति को पहले ही अवगत कराया जा चुका है।
रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक, रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने रविवार को अमेरिका के साथ फ्लोरिडा में अलग-अलग स्तर पर बातचीत की। दिमित्रिएव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि युद्ध को भड़काने वाली ताकतों के प्रयासों के बावजूद रूस और अमेरिका के बीच संवाद की प्रक्रिया को रोका नहीं जा सका है।
कूटनीतिक गतिविधियों के समानांतर, युद्ध के मोर्चे पर भी हालात तेजी से बदल रहे हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी ‘सदर्न ग्रुप ऑफ फोर्सेज’ ने यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में स्थित स्वियातो-पोक्रोव्स्के बस्ती पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। मंत्रालय के बयान में कहा गया कि निर्णायक सैन्य कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप इस इलाके को ‘मुक्त’ कराया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि बीते 24 घंटों में रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने छह हवाई बम, एक अमेरिकी निर्मित हिमार्स रॉकेट और 472 फिक्स्ड-विंग मानवरहित हवाई वाहनों यानी ड्रोन को मार गिराया है। यह कार्रवाई विशेष सैन्य अभियान क्षेत्र में की गई।
इधर, दक्षिणी रूस के क्रास्नोदार क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमलों से भारी नुकसान की खबरें हैं। ड्रोन हमले के बाद बंदरगाह शहर टेमरयुक में दो तेल भंडारण टैंकों में आग लग गई, जो करीब 2,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग बुझाने के लिए दर्जनों दमकलकर्मी तथा उपकरण तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- यूक्रेन युद्ध में बड़ा दावा: रूस ने डोनेट्स्क की इस बस्ती पर किया कब्जा, काला सागर तक हड़कंप
इसके अलावा, क्रास्नोदार क्षेत्र के निकोलेव्का गांव में भी एक अलग ड्रोन हमले में औद्योगिक ढांचे और कृषि उपकरण क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे पहले सोमवार को यूक्रेनी ड्रोन ने वोलना बस्ती में स्थित तामान बंदरगाह को निशाना बनाया था जहां दो घाटों और दो तेल टैंकरों को नुकसान पहुंचा। टेमरयुक और तामान काला सागर के अहम बंदरगाह माने जाते हैं और ये रूस के तेल व पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इन ठिकानों पर हुए हमलों को रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।