रूस के हमले से यूक्रेन में तबाही, तीन की मौत, कई इमारतें ध्वस्त
कीव: यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रूस ने यूक्रेन पर अब ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है। हमले में कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं। मिसाइल अटैक में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों के मुतबाकि हमले के बाद से इलाके में अफरातफरी मची हुई है। स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटा है।
यूक्रेन की ओर से रूस पर ड्रोन अटैक के बाद से रूस बौखलाया हुआ है। वह लगातार यूक्रेन पर हमले किए जा रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंसकी ने आरोप लगाया है कि रूस ने ड्रोन और मिसाइल से कीव के कई इलाकों में रात भर में कई हमले किए हैं जिसमें उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
कीव अधिकारियों की माने तो रूसी हमले में 13 इमारतें ढेर हो गई हैं। इसमें कुछ निजी मकान भी शामिल हैं। खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव के मुताबिक रात में इन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स पर ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया गया। बताया गया कि इस हमले में 400 से अधिक ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलों से हमला किया गया। इस हमले के बाद आसपास के एरिया को खाली करा लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रूस की ओर से किए गए हमले को यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। उस हमले में रूस के खास 9 परमाणु बम लॉन्चर विमान ध्वस्त हो गए थे। ऐसे में रूस ने भी इस बार यूक्रेन के करीब चार शहरों में जमकर बमबारी की है। हमला इस कदर हुआ कि युक्रेनी सेना को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया।
इजरायली हथियारों की बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, टॉप ग्राहकों में भारत का नाम भी शामिल
कीव के कई इलाकों में एक के बाद कई शहरों में तबाही मची है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यूक्रेन एयर डिफेंस सिस्टम ने रूसी बैलेस्टिक मिसाइलों और ड्रोन तो हवा में ही ध्वस्त करने का प्रयास किया जिससे बीच में वह क्षतिग्रस्त हो गया और जलते हुए उसका मलबा कई जिलों में गिरा। सोलोमिंस्की, होलोसिव्स्की, डार्नित्सकी, निप्रोव्स्की और शेनचेवकिव्स्की सहित कई जिलों में विस्फोट और जलता हुआ मलबा गिरने के बारे में पता चला।