रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता
मास्को: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। रूस और यूक्रेन के बीच आज (2 जून 2025) को दो इसे लेकर तुर्किये के शहर इस्तांबुल में बातचीत हो सकती है। इसके लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल पहुंच भी गया है।
दोनों देशों के बीच ये बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में यूक्रेन ने ड्रोन हमला करके रूस के कई लड़ाकू विमानों को तबाह कर दिया। इस शांति वार्ता के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल पहुंचा है और उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद दोनों देश बड़े फैसले कर सकते हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच दो जून को होने वाली शांति वार्ता कई मायनों में अहम है। क्योंकि एक दिन पहले ही यूक्रेन ने रूस के दो एयरबेस पर बड़ा ड्रोन हमला किया है। इस हमले में कम से कम 3 लोगों के मारे जाने की संभावना है। वहीं यूक्रेनी मीडिया ने 40 से अधिक विमानों को नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। यूक्रेन की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक है।
जानकारी के मुताबिक इस हमले में TU-95, TU-22M3 और AEW सिस्टम वाला A-50 विमान समेत करीब 40 रूसी सैन्य विमान पूरी तरह तबाह हो गए। बताया गया कि ये हमले रूस के अंदर मौजूद ट्रकों से लॉन्च किए गए ड्रोन के ज़रिए किए गए, जिन्हें स्थानीय इलाकों में लकड़ी के मोबाइल केबिनों में छिपा कर रखा गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, इन ड्रोनों को AI तकनीक से लैस किया गया था, जो लक्ष्य को पहचानकर खुद ही उस पर गोता मारते हुए हमला करते थे।
अमेरिका की हरकतों से एशिया में भड़केगा महायुद्ध? सिंगापुर से ऑस्ट्रेलिया तक माहौल गरम
यूक्रेन के हमले के बाद अमेरिका ने रूस को लेकर चेतावनी दी है। अमेरिकी सीनेटरों ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन रूस को कमजोर समझने की गलती न करें। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बड़े युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें और सतर्क रहने की आवश्यकता है। अमेरिकी सीनेटरों ने ये चेतावनी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बातचीत के बाद दी है। इमैनुएल मैक्रों इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं।