रूस के हमले से कांपे यूक्रेन के कई शहर, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
कीव: रूस ने मंगलवार से बुधवार की रात के बीच यूक्रेन पर बड़ी संख्या में ड्रोन हमले किए। इन हमलों में तीन लोगों की जान चली गई और 64 से अधिक लोग जख्मी हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी साझा की। खारकीव शहर के मेयर इगोर तेरेखोव ने बताया कि उनका शहर, जो उत्तर-पूर्वी यूक्रेन में स्थित है, इस हमले में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने शहर पर 17 ड्रोन हमले किए थे।
तोरेखोव के अनुसार, आपातकालीन कर्मचारी, नगरपालिका कार्यकर्ता और स्वयंसेवक पूरी रात आग पर काबू पाने, जलते हुए घरों से लोगों को निकालने और गैस, बिजली व पानी की आपूर्ति फिर से शुरू करने में जुटे रहे। उन्होंने टेलीग्राम पर कहा, ‘‘ये आम नागरिकों के इलाके हैं, जिन्हें किसी भी हालत में निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए था।’’ वहीं, स्थानीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनिहुबोव ने बताया कि अब तक 3 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान में कहा कि रूसी हमले में 64 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस के खिलाफ दबाव बढ़ाने की अपील दोहराई।
जेलेंस्की ने कहा, “हर दिन रूस की नई बर्बर हमलों की वारदात सामने आती है, और लगभग हर हमला अपने साथ एक दर्दनाक कहानी लेकर आता है। हमें डरना नहीं चाहिए या ऐसे फैसलों को टालना नहीं चाहिए जो रूस के लिए चुनौतियां बढ़ाएं। बिना इसके, वे वास्तविक कूटनीति में भाग नहीं लेंगे। यह मुख्य रूप से अमेरिका और दुनिया के अन्य नेताओं पर निर्भर करता है। जिन लोगों ने हिंसा रोकने और कूटनीतिक समाधान की बात की है, उन्हें अब कार्रवाई करनी ही होगी।”
दुर्लभ खनिजों के बदले चीनी छात्रों को अमेरिका में मिलेगी एंट्री, ट्रंप-जिनपिंग की डील ने मचाई हलचल
रूस ने पिछले कुछ महीनों में यूक्रेन के खारकीव शहर पर लगातार हमले किए हैं, जिसमें बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। रूसी सेना ने हाल ही में बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए कई बड़े हमले किए। रविवार से सोमवार की रात को उन्होंने लगभग 500 ड्रोन से हमला कर एक नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि सोमवार से मंगलवार की रात को 315 ड्रोन और 7 मिसाइलें दागी गईं।
यूक्रेन के अनुसार, मंगलवार से बुधवार की रात को हुए हमलों में खारकीव के स्लोबिदस्की और ओस्नोवियान्स्की इलाकों को भारी क्षति पहुंची। इन हमलों में अपार्टमेंट, निजी घर, खेल के मैदान, औद्योगिक क्षेत्र और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)