दक्षिण अफीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने BRICS देशों से की अफ्रीकी महाद्वीप के औद्योगीकरण में मदद की अपील की है। राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने ब्रिक्स के अन्य देशों से अपील की है कि वे अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के औद्योगिकीकरण में सहायता करें।
रामाफोसाने कहा कि अफ्रीकन कान्टिनेन्टल फ्री ट्रेड एरिया (ACFTA) व्यापार, निवेश और औद्योगिक विकास के लिए बड़े पैमाने पर अवसर पैदा कर रहा है। साथ ही महाद्वीप अपने 1.3 अरब लोगों की क्षमता को और बढ़ाने के लिए साझेदारों की तलाश कर रहा है।
ये भी पढ़ें:-BRICS शिखर सम्मेलन के लिए PM मोदी रूस रवाना, लेकिन पोस्टर से ‘इंडिया’ गायब!
रामफोसा ने रूस के शहर कजान में आयोजित ‘ब्रिक्स बिजनेस फोरम’ में कहा कि एसीएफटीए (ACFTA) की सफलता के लिए बुनियादी ढांचे में पर्याप्त निवेश की आवश्यकता है।
इसलिए हम ब्रिक्स देशों से अपील करते हैं कि वे हमारे साथ जुड़कर आयात-निर्यात के लिए बंदरगाह, सड़कें, रेल, ऊर्जा और दूरसंचार नेटवर्क बनाएं। जिससे अफ्रीका का औद्योगिकीकरण हो सके और वह दुनिया भर के अन्य देशों के साथ व्यापार कर सके।
Earlier this week I addressed the BRICS Business Forum ahead of next week’s XVI #BRICS SUMMIT in Kazan, Russia.#BetterAfricaBetterWorld 🌍 pic.twitter.com/tMGamNezP3 — Cyril Ramaphosa 🇿🇦 (@CyrilRamaphosa) October 20, 2024
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने समूह से महिला स्वामित्व वाले और छोटे व्यवसायों को समर्थन देने की अपील की। कहा कि अफ्रीका में युवा, डिजिटल रूप से जुड़े लोगों की आबादी रहती है और यहां तेजी से शहरीकरण हो रहा है। अफ्रीका में कौशल विकास में निवेश बढ़ रहा है।
व्यापार और निवेश के विस्तार और विविधता लाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए ‘ब्रिक्स बिजनेस फोरम’ की सराहना करते हुए रामफोसा ने कहा कि इस समूह में वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें:-निज्जर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हत्या से पहले रेगुलर कनाडाई खूफिया एजेंसी अधिकारियों से करता था मुलाकात
ब्रिक्स के घटक राष्ट्र ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स की आर्थिक क्षमता को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। (एजेंसी)