डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
India-US Tensions: जापान में अमेरिका के पूर्व राजदूत और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के चीफ ऑफ स्टाफ रहे रहम इमैनुएल ने डोनाल्ड ट्रंप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि ट्रंप ने लालच और अपने नीजी स्वार्थ के चलते भारत और अमेरिका के रिश्तों को खराब किया। इमैनुएल का दावा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ये सब पाकिस्तान से मिले कुछ पैसों के लिए किया।
रहम इमैनुएल ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपने अहंकार और लालच के चलते दोनों देशों के बीच वर्षों से बने भरोसे और रणनीतिक साझेदारी को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा आरोप लगाया कि इसका ट्रंप द्वारा चलाए जा रहे मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) से कोई लेना देना नहीं था।
इमैनुएल ने इंटरव्यू के दौरान ट्रंप को लालची बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तान से मिले कुछ पैसों और निजी स्वार्थ के लिए भारत के साथ रिश्ते खराब किए। उन्होंने कहा, भारत, चीन के मुकाबले अमेरिका के लिए मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और सैन्य सहयोग के क्षेत्र में एक मजबूत रणनीतिक साझेदार बन सकता था।
🚨 Former US Ambassador to Japan EXPOSES Donald Trump “President Trump has thrown away the relationship with India because of his EGO and some MONEY from Pakistan that was PAID to his SON.” pic.twitter.com/ub2FPdx4Ch — Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 15, 2025
उन्होंने आगे कहा, लेकिन ट्रंप ने अपने फैसलों से इस पूरे विजन को खत्म कर दिया। उन्होंने अमेरिका की 40 साल की रणनीतिक तैयारियों पर पानी फेर दिया। इमैनुएल ने ट्रंप की इस नीति को उनकी सबसे बड़ी गलती करार देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका की लोकतांत्रिक सरकारों ने परस्पर विश्वास पर आधारित जो साझेदारी बनाई थी, उसे ट्रंप ने तहस-नहस कर दिया।
पाकिस्तान की ओर बढ़ा ट्रंप का झुकाव
भारत और अमेरिका के रिश्तों में बीते कुछ महीनों में ठंडापन देखा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान की ओर झुकाव ने इस तनाव को और बढ़ाया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की, जिससे यह संकेत मिला कि अमेरिका अब भारत की अपेक्षा पाकिस्तान के साथ अधिक समीपता दिखा रहा है। इससे भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: तालिबान भारत के हाथ की कठपुतली बना? PAK रक्षा मंत्री का सनसनीखेज दावा, बोले- फैसले दिल्ली से हो रहे
इसके अलावा, ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना दोनों देशों के आर्थिक संबंधों पर भी नकारात्मक असर डाल रहा है। यह कदम व्यापारिक संतुलन के नाम पर उठाया गया है, लेकिन इससे भारतीय निर्यातकों को भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि भारत लगातार बातचीत करके इस समस्या को सुझाने की कोशिश कर रहा है।