ट्रंप ने कहा- पुतिन-जेलेंस्की जल्द होंगे आमने-सामने, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Trump Putin Zelensky Trilateral Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति की संभावना उन्हें उत्साहित कर रही है। ट्रंप ने बताया कि निकट भविष्य में जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन की बैठक होने वाली है, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं।
इसके बाद त्रिपक्षीय वार्ता भी आयोजित की जाएगी। वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि रूस और यूक्रेन को बिना किसी शर्त के आमने-सामने बैठना चाहिए और युद्ध समाप्त करने के लिए आगे का रास्ता तलाशना होगा।
व्हाइट हाउस में हुई बैठक के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान यूक्रेन को दी जाने वाली सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई। ये गारंटी अमेरिका के साथ मिलकर कई यूरोपीय देश देंगे। ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन में शांति की संभावनाओं को लेकर सभी उत्साहित हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि व्हाइट हाउस में हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत के बाद पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच एक तय स्थान पर बैठक की तैयारी शुरू हो गई है। ट्रंप ने कहा कि इसके बाद एक त्रिपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें वे खुद भी दोनों राष्ट्रपतियों के साथ शामिल रहेंगे।
ट्रंप ने इसे लगभग चार साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की दिशा में एक अहम और सकारात्मक शुरुआती कदम बताया। साथ ही उन्होंने इस प्रयास में साथ देने के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ का दिल से आभार व्यक्त किया।
व्हाइट हाउस में हुई इस अहम बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टुब, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, और नाटो महासचिव मार्क रुटे शामिल हुए।
इस बीच जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने जानकारी दी कि ट्रंप चाहते हैं कि आने वाले दो हफ्तों में पुतिन और ज़ेलेंस्की आमने-सामने बैठें। उन्होंने बताया कि ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत में इस बात पर सहमति बनी है कि अगले पंद्रह दिनों के भीतर दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि ये बैठक कब और कहां होगी इसके बारे में अभी कोई सहमति नहीं बनी है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बिना किसी शर्त के मिलने के पक्ष में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि दोनों नेता आमने-सामने बैठकर युद्ध को समाप्त करने के संभावित रास्तों पर चर्चा करें।
यह भी पढे़ें:- युद्ध तो खत्म करना ही होगा… US पहुंचे राष्ट्रपति जेलेंस्की, जंग को लेकर ट्रंप के साथ होगी अहम बैठक
जेलेंस्की के अनुसार, रूस ने पहले द्विपक्षीय और फिर उसके बाद त्रिपक्षीय बैठक का सुझाव दिया है। हालांकि, उन्हें इस प्रस्तावित बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने यह साफ किया कि वह किसी भी प्रारूप की बातचीत के लिए तैयार हैं। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा कि त्रिपक्षीय बैठक में उनकी भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि शुरुआती बैठक किस दिशा में जाती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस बैठक पर शर्तें नहीं थोपना चाहते, क्योंकि पुतिन की भी अपनी शर्तें हो सकती हैं।