मोदी-किंग की मुलाकात, पीएम ने भेंट में दिया खास तोहफा, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
PM Modi meets King Charles: भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से भेंट की। अपने आधिकारिक दौरे के तहत पीएम मोदी ने गुरुवार रात सैंड्रिंघम हाउस में किंग चार्ल्स से मुलाकात की। इस अवसर पर वे एक विशेष उपहार भी अपने साथ लेकर पहुंचे थे।
ब्रिटिश शाही परिवार की ओर से इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की गईं और प्रधानमंत्री के उपहार का उल्लेख भी किया गया। वहीं, पीएम मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के राजा को डेविडिया इनवोलुक्रेटा सोनोमा नामक एक विशेष पौधा उपहार में दिया, जिसे आम बोलचाल में ‘सोनोमा डव ट्री’ या ‘हैंडकरचीफ ट्री’ के नाम से जाना जाता है। यह तोहफा मोदी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत दिया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उपहार में दिया गया यह पौधा कई विशेषताओं के कारण उल्लेखनीय है। ‘सोनोमा डव ट्री’ एक सजावटी वृक्ष है, जो अपने सुंदर फूलों के लिए प्रसिद्ध है। इसकी एक अन्य किस्म, डेविडिया इनवोलुक्रेटा, में फूल आने में सामान्यतः 10 से 20 वर्ष लगते हैं, जबकि ‘सोनोमा’ किस्म में केवल 2 से 3 वर्षों के भीतर ही फूल खिलने लगते हैं। इसकी सबसे अनोखी बात इसकी सफेद, लहरदार शाखाएं हैं, जो दूर से उड़ते हुए कबूतरों या फहराते रूमाल की तरह प्रतीत होती हैं। यह दृश्य अत्यंत मनमोहक होता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किंग चार्ल्स की मुलाकात को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हो रही प्रगति पर सकारात्मक बातचीत हुई। एक्स पर जायसवाल ने लिखा कि पीएम मोदी और किंग चार्ल्स ने आयुर्वेद, योग और मिशन लाइफ को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की, जिससे ब्रिटेन को भी इसका लाभ मिल सके।
यह भी पढे़ें:- विवाद खत्म! ट्रंप का मस्क पर यू-टर्न, बोले- एलन और बाकी सभी लोग करें खूब तरक्की
भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि इस समझौते से न केवल वस्तुएं सस्ती होंगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और दोनों देशों के आपसी संबंध और मजबूत होंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने चेकर्स में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ चाय पर बातचीत का आनंद भी लिया।