चिड़िया से टकराने के बाद प्लेन के इंजन में लगी आग, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के एक व्यस्त हवाईअड्डे पर FedEx के एक कार्गो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान के दौरान एक चिड़िया के टकराने से प्लेन के इंजन में आग लग गई थी, जिसके चलते यह आपात स्थिति उत्पन्न हुई। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सुबह के वक्त आसमान में जलते हुए प्लेन को देखा जा सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के पोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता लेनिस वैलेंस ने बताया कि प्लेन को सुरक्षित रूप से नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और आग केवल इंजन तक ही सीमित रही।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रिकॉर्ड किए गए ऑडियो में एक व्यक्ति को यह कहते सुना गया कि चिड़िया से संभावित टकराव के बाद विमान को तुरंत एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ेगा। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “हमें यकीन है कि हमने उनके दाहिने पंख के इंजन को गिरते हुए देखा।” रिपोर्ट से यह भी पता चला कि चिड़िया के टकराने के समय विमान जमीन से कई सौ फीट ऊपर था।
विदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
फेडएक्स के कार्गो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते एहतियातन कुछ समय के लिए हवाई यातायात को रोक दिया गया था। हालांकि, थोड़ी देर बाद उड़ानें फिर से शुरू कर दी गईं। रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि शनिवार, 1 मार्च को सुबह 8 बजे के बाद प्लेन सुरक्षित रूप से उतरा और उसमें सवार तीनों यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
फेडएक्स कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि एक प्लेन जो इंडियाना पोलिस की ओर जा रहा था, उसे चिड़िया से टकराने के बाद आपात स्थिति में नेवार्क लौटना पड़ा। इस टक्कर से इंजन को नुकसान पहुंचा, लेकिन प्लेन सुरक्षित रूप से वापस आ गया। एक बयान में कंपनी के प्रवक्ता ऑस्टिन केमकर ने कहा कि फेडएक्स के पायलट ने इस परिस्थिति में जिस तरह अपनी ट्रेनिंग, विशेषज्ञता और पेशेवराना अंदाज दिखाया, वह सराहनीय है। उन्होंने क्रू और फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स की त्वरित कार्रवाई की भी प्रशंसा की।