फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Philippines President Drug Allegations: फिलीपींस की राजनीति पिछले कई महिनों से उथल-पुथल से गुजर रही है। हाल ही में देश में भ्रष्टाचार और फर्जी बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के खिलाफ देश युवाओं ने सड़कों पर उतरकर हिंसक प्रदर्शन किया थे। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। देश अभी इस घटना से उबरने की कोशिश कर ही रहा था कि राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर के परिवार पर नशें के आदि होने के गंभीर आरोप लगे हैं।
राष्ट्रपति पर इस प्रकार के आरोप लगने से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि राष्ट्रपति मार्कोस पर ये आरोप किसी विपक्षी पार्टी के नेता ने नहीं बल्कि उनकी ही बहन और सीनेटर इमी मार्कोस ने लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि, मार्कोस की पत्नी और उनका भतीजा नशे के आदि है।
इमी ने अपने भाई राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और भतीजे पर अवैध ड्रग्स विशेष रूप से कोकीन के उपयोग का आरोप लगाया। यह दावा न तो निजी बातचीत में किया गया था और न ही किसी लिखित बयान में, बल्कि हजारों लोगों की उपस्थिति वाली सार्वजनिक रैली में। इससे मामला तुरंत राष्ट्रीय बहस का विषय बन गया। राष्ट्रपति कार्यालय ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को निराधार बताया। बाद में राष्ट्रपति के भतीजे और इलोकोस नॉर्टे के प्रतिनिधि फर्डिनेंड अलेक्जेंडर मार्कोस ने भी अपनी आंटी के आरोपों को झूठा और राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताया।
यह भी पढ़ें: अकेले घूमने निकली थी विदेशी महिला…अचानक शख्स आया सामने और करने लगा गंदी हरकत, शर्मनाक VIDEO वायरल
राष्ट्रपति की प्रवक्ता क्लेयर कैस्ट्रो ने कहा कि मार्कोस जूनियर ने पहले भी ड्रग टेस्ट कराए हैं और परिणाम नकारात्मक रहे हैं। सरकार का यह भी मानना है कि इमी के आरोप परिवारिक मतभेदों से अधिक राजनीतिक रणनीति हो सकते हैं, खासकर तब जब हाल ही में प्रशासन आर्थिक मुद्दों और भ्रष्टाचार को लेकर आलोचना झेल रहा है।
इमी का यह कहना कि परिवार सालों से इस समस्या से परिचित है, विवाद को और गहरा कर गया। रैली राजनीतिक रंग ले बैठी और मार्कोस परिवार के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दावाओ के प्रतिनिधि पाओलो दुतेर्ते ने सुझाव दिया कि अगर राष्ट्रपति निर्दोष हैं तो हेयर फॉलिकल टेस्ट करवाकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।