North East Student Racial Violence News: देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की कथित नस्लीय हिंसा में हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना पर नागालैंड के मंत्री और भाजपा नेता टेमजेन इम्ना अलोंग ने गहरा दुख जताते हुए नस्लीय टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने भावुक होकर कहा, “हम किसी भी तरह से खुद को चीनी नहीं मानते और न ही हम ‘मोमोज’ हैं। मोमो खाने की चीज है, इंसान नहीं।” इम्ना अलोंग ने दोषियों के लिए एक अनूठी सजा की वकालत की। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जेल भेजने के बजाय एक साल के लिए पूर्वोत्तर (अरुणाचल या नागालैंड) भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम उनकी अच्छी तरह ‘सेवा’ करके भेजेंगे ताकि उन्हें समझ आए कि हम ‘चिंग-पोंग’ नहीं, बल्कि गर्वित भारतीय हैं।” नेताओं ने स्पष्ट किया कि किसी की शक्ल, धर्म या क्षेत्र के आधार पर हमला करना समाज के लिए कलंक है। उत्तराखंड पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
North East Student Racial Violence News: देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की कथित नस्लीय हिंसा में हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना पर नागालैंड के मंत्री और भाजपा नेता टेमजेन इम्ना अलोंग ने गहरा दुख जताते हुए नस्लीय टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने भावुक होकर कहा, “हम किसी भी तरह से खुद को चीनी नहीं मानते और न ही हम ‘मोमोज’ हैं। मोमो खाने की चीज है, इंसान नहीं।” इम्ना अलोंग ने दोषियों के लिए एक अनूठी सजा की वकालत की। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जेल भेजने के बजाय एक साल के लिए पूर्वोत्तर (अरुणाचल या नागालैंड) भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम उनकी अच्छी तरह ‘सेवा’ करके भेजेंगे ताकि उन्हें समझ आए कि हम ‘चिंग-पोंग’ नहीं, बल्कि गर्वित भारतीय हैं।” नेताओं ने स्पष्ट किया कि किसी की शक्ल, धर्म या क्षेत्र के आधार पर हमला करना समाज के लिए कलंक है। उत्तराखंड पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।