फिलाडेल्फिया में शूटआउट (सोर्स- वीडियो)
Shootout in Philadelphia video: अमेरिका में एक बार फिर सार्वजनिक स्थान पर गोलीबारी की दिलदहला देने वाली घटना हुई है। यहां दक्षिण फिलाडेल्फिया के एक इलाके में स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के हुई गोलीबारी की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 31 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस घटना का एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है।
पुलिस आयुक्त केविन बेथेल ने गोलीबारी को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा कि हमलावरों भीड़ में गोलियां चलाईं, जिसमें बच्चे और किशोर भी शामिल थे। मृतकों में शामिल सभी 6 लोग वयस्क बताए जा रहे हैं। गोलीबारी में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
फिलाडेल्फिया में हुए इस रूह कंपा देने वाले शूट-आउट का रिंग कैमरा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर खुलेआम गोलियां बरसा रहे हैं। वहीं, लोग चीखते-पुकारते हुए काउंटर जैसी चीज के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं।
The Declaration was signed in Philadelphia on July 4, 1776
Here is Philadelphia on 4th of July weekend 249 years later
What happened? https://t.co/pRSDc3JNzh
— Jack Poso 🇺🇸 (@JackPosobiec) July 7, 2025
पुलिस कमिश्नर केविन बेथेल ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना ग्रेज़ फेरी के एक रिहायशी इलाके में रात 1 बजे से कुछ देर पहले हुई। उन्होंने कहा, “हमारे पास कई राउंड चली गोलियों के खोखे हैं।” पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया है।
Multiple mass shootings erupted in Philadelphia over Fourth of July weekend, leaving a total of six people dead and 31 shot/injured. 🔫
One scene was so chaotic that a vehicle rammed into an off-duty police officer after running a red light. The windshield had a bullet hole. pic.twitter.com/THSv8Qoien
— Key To The City 🔑 (@K3yToTheCity) July 7, 2025
बेथेल ने बताया कि पुलिस ने शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक इसी इलाके में कार्रवाई की और कुछ गिरफ्तारियां भी की गईं। गोलीबारी के पीछे क्या वजह थी, इसका तुरंत पता नहीं चल पाया है। इस घटना का उससे कोई संबंध है या नहीं यह जांच का विषय है।
बता दें कि, हाल ही में 3 जुलाई को अमेरिका के शिकागो शहर में एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे। गोलीबारी की यह घटना शिकागो के रिवर नॉर्थ इलाके में हुई थी। पुलिस ने बताया था कि एक व्यक्ति ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी भीड़ पर गोलीबारी की और एक वाहन में सवार होकर भाग गया। पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू किया था।
दरिंदगी की इंतेहा! शख्स ने बेबस कुत्ते को मारी गोली, देखें हैवानियत का VIDEO
इस बीच आपको यहां यह भी बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 50 सालों में 15 लाख से ज्यादा अमेरिकी इस बंदूक संस्कृति के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका की आबादी करीब 33 करोड़ है लेकिन हथियारों की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है। अमेरिका में नियमों के मुताबिक राइफल या छोटी बंदूकें खरीदने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अन्य हथियारों के लिए 21 साल है।