सांकेतिक तस्वीर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: आतंकवाद को संरक्षण देने वाला पाकिस्तान अब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भ्रामक और झूठा प्रचार कर रहा है। अपनी मीडिया के माध्यम से वह झूठी कहानियाँ गढ़कर भारत पर ही आरोप मढ़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन यह कोई नई बात नहीं है इतिहास गवाह है कि भारत में हुए अधिकतर आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ रहा है। और हर बार जब पाकिस्तान ने भारत को चुनौती देने की कोशिश की है, उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि पाकिस्तान के Samaa TV पर लगातार झूठी खबरें चलाई जा रही हैं। यहां भारत पर ही उंगलियां उठाने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान की खोखली मीडिया इस घटना को “फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन” करार दे रही है।
Geo News वालों की पत्रकारिता में अब कोई नैतिकता, सच्चाई या जिम्मेदारी बची है क्या? जिस देश में आतंकवाद पनपता है, वही देश आपको अपना नजर आता है। भारत की कार्रवाई से डर कर आतंकवादी आपके मुल्क में पनाह लेते हैं, और आप उल्टा भारत पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाते हो। अब जब भारत अपनी ताकत का ठोस जवाब देगा, तब आपकी बोलती अपने आप बंद हो जाएगी। और वहीं, पाकिस्तान के एक और चैनल ARY ने तो हद ही कर दी। अपनी हेडलाइन में भारत को डराने की नाकाम कोशिश की है। हेडलाइन में भारत को धमकी देने का नाटक किया गया है… उन्होंने लिखा कि “You Fire One Missile, We’ll Fire Fifty” – Defense Analysts Warn India
पाकिस्तानी मीडिया भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को लगता है भूल चुका है। अगर उन्हें हमारे ताकत और हमारी सेनाओं की क्षमताओं का जरा भी अंदाज़ा होता, तो इस तरह की भड़काऊ हेडलाइंस छापने से पहले उनके हाथ जरूर कांपते।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, ये सारी अफवाहें पाकिस्तान के मीडिया चैनलों की ओर से फैलाई जा रही हैं, जो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भ्रामक और झूठी रिपोर्टिंग कर रहे हैं। ताकि मामले को दूसरा मोड़ दिया जा सके। हालांकि हकीकत ये है कि भारत इस समय आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की रणनीति पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख लगातार बैठकें कर रहे हैं। दुश्मनों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी ज़ोरों पर चल रही है।
अब भारत सरकार ने आतंकी हमले के बाद पीएम आवास पर हुई सीसीएस की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। जिसमें सिंधु जल समझौता रद्द होना, पाकिस्तानी वीजा रद्द होना, पाकिस्तान से राजनयिक संबंध खत्म करना और अटारी बाघा बॉर्डर चेक-पोस्ट बंद करना शामिल है। जिसको लेकर पाकिस्तान में अब खलबली मची हुई है।