अपहरण की सांकेतिक फोटो, ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में एक हिंदू युवक के अपहरण की घटना सामने आई है, जो तीर्थयात्रा के लिए भारत के लिए रवाना हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक को पाकिस्तानियों ने उसे वाघा बॉर्डर पार करने से पहले ही अगवा कर लिया। इस घटना से उसके परिवार में भारी चिंता का माहौल है। बताया जा रहा है कि युवक और उसका परिवार महाकुंभ में स्नान के लिए भारत आ रहा था, लेकिन सीमा पार करने से पहले ही यह घटना हो गई। युवक की बहन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख और सरकार से अपील की है कि वे उसके भाई की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें।
निर्मला ने बताया कि उनके भाई, ओम प्रकाश कुमार, 21 फरवरी को लाहौर में वाघा सीमा पर स्थित आव्रजन कार्यालय से अगवा कर लिए गए और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। उनका परिवार सिंध प्रांत के मीरपुरखास में रहता है, जो कराची से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। सामाजिक कार्यकर्ता शिवा काछी ने बृहस्पतिवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें निर्मला ने बताया कि उनका परिवार, जिसमें ओम प्रकाश भी शामिल थे, गंगा तीर्थयात्रा के लिए भारत जा रहे थे।
विदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पाकिस्तान से एक हिंदू परिवार महाकुंभ स्नान के लिए भारत आ रहा था, लेकिन आव्रजन काउंटर पर अप्रत्याशित घटना हो गई। परिवार की सदस्य और पेशे से डॉक्टर, निर्मला ने बताया कि जब वे सभी काउंटर पर थे, तो कुछ लोग सादे कपड़ों में आए और उनके भाई ओम प्रकाश से पूछताछ करने लगे। बाद में उन्होंने ओम प्रकाश का पासपोर्ट, वीजा फॉर्म और मोबाइल फोन जब्त कर लिया और उसे एक अलग कमरे में ले गए।
निर्मला ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में सवाल किया और रोने लगीं, तो एक अधिकारी ने उन्हें अपने परिवार के साथ वापस लौटने की सलाह दी। इसके बाद उनके भाई को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया, और तब से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। यह घटना एक सप्ताह पहले हुई थी, लेकिन अभी तक सरकार या संबंधित विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।