प्रतीकात्मक तस्वीर- मिसाइल परीक्षण, पाकिस्तानी सेना
इस्लामाबादः भारत से गरमा-गरमी के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को 450 किलोमीटर तक सतह से सतह पर मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण का दावा किया है। इस बैलिस्टिक मिसाइल का नाम ‘अब्दाली’ है। यह परीक्षण पाक ने सोनमियानी रेंज में किया। परिक्षण संभवतः आर्मी स्ट्रेटिजिक फोर्सेज कमांड (ASFC) के तहत किए गए ऑपरेशनल यूजर ट्रायल का हिस्सा था, जो पाकिस्तान के परमाणु सक्षम मिसाइलों की देख रेख करता है। इस मिसाइल परीक्षण के तहत पाकिस्तान शक्ति प्रदर्शन कर रहा है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दाली वेपन सिस्टम के नाम से जानी जाने वाली इस मिसाइल का परीक्षण मिलिट्री मॉक ड्रिल के तहत किया गया, ड्रिल का नाम एक्ससाइज इंडस रखा गया है। इस परीक्षण के दौरान पाक सेना के स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद शाहबाज खान और स्ट्रेटेजिक प्लांस डिवीजन के डीजी मेजर जनरल शहरायर परवेज बट मौजूद थे।
भारत की तरफ़ से हमले की आशंका से पीड़ित पाकिस्तान ने 450km रेंज के सतह से सतह पर मार करने वाली अब्दाली मिसाइल का टेस्ट फ़ायर किया pic.twitter.com/S2a2zf5Qu1
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 3, 2025
तनाव के बीच पाकिस्तान ने जारी किया NOTAM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक एक्शन लिया है, जिससे पाकिस्तान तिलमिला उठा है। वहीं भारत कूटनीतिक एक्शन के बाद आतंकवादियों के खिलाफ बड़े एक्शन की भी तैयारी कर रहा है, जिसका पीएम मोदी ने ऐलान भी किया है। इस तनाव पूर्ण माहौल के मद्देनजर पाकिस्तान ने लगातार NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर रहा है।
जानें क्या होता है नोटम
NOTAM यानी नोटिस एयरमेन को विशेष परिस्थियों में जारी किया जाता है। यह एक विशेष प्रकार की संचार प्रणाली है, जिसके तहत एयरफोर्स व मिसाइलों के रख रखाव व देखभाल करने वालों को जारी किया जाता है। खास कर ऐसे नोटिस युद्ध की संभवनाओं को देखर कर जारी किया जाता है। हालांकि पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए 3 नोटम नोटिस के बाद एक भी सफल परिक्षण नहीं हुए।
युद्ध तैयारियों को सुनिश्चित करना परीक्षण का उद्देश्य
पाकिस्तान आर्म्ड फोर्स की मीडिया और पब्लिक रिलेशन विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान जारी कर कहा कि मिसाइल परीक्षण का उद्देश्य सेना की युद्ध तैयारियों को सुनिश्चित करना और मिसाइल के मॉडर्न नेविगेशन सिस्टम सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था। ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग के अनुसार, सैन्य शक्ति और हथियार प्रणाली के मामले में दुनिया के 145 देशों में भारत चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 12वें स्थान पर है।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारत का डिफेंस खर्च पाकिस्तान से 9 गुना अधिक
वहीं बता दें कि भारत करीब 9 गुना अधिक डिफेंस पर खर्च करता है। मिलिट्री वॉच मैगजीन के अनुसार, भारत टियर 2 मिलिट्री पावर में आता है, जबकि पाकिस्तान टियर 3 में आता है। स्टॉकमोह इंटरनेशन पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट(SIPRI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 भारत का डिफेंस खर्च जो 86.1 बिलियन डॉलर है। वहीं पाकिस्तान का 10.2 बिलियन डॉलर है। भारत दुनिया का पांचवे नंबर का सैन्य खर्च वाला देश है।