
इस्लामाबाद के बाद अब स्वात में धमाका, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan Blast News: पाकिस्तान में बुधवार को एक और धमाका हुआ जिसने पूरे देश में खौफ का माहौल बना दिया। यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले के मट्टा इलाके में हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता मुमताज अली खान की कार के पास बम धमाका किया गया।
पुलिस ने बताया कि धमाका शकरदारा क्षेत्र में हुआ जब खान अपने घर से निकले ही थे। उनके घर से करीब 300 फीट की दूरी पर विस्फोट हुआ, जिससे उनकी कार को नुकसान पहुंचा। गनीमत यह रही कि खान को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बच गए।
रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट पीके-9 विधानसभा क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार मुमताज अली खान को निशाना बनाकर किया गया था। विस्फोटक उपकरण सड़क किनारे लगाया गया था, जिसकी पुष्टि स्वात के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) ने की। धमाके के बाद पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। बम निरोधक दस्ते ने मौके से सबूत जुटाए और विस्फोटक के प्रकार की जांच शुरू की।
एक्सप्रेस न्यूज ने बताया कि पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि हमले के पीछे कौन है, इसका पता लगाने के लिए खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।
खैबर पख्तूनख्वा में हाल के महीनों में हिंसा और धमाकों की घटनाओं में इजाफा हुआ है। स्थानीय राजनीतिक नेताओं और पुलिसकर्मियों को अक्सर निशाना बनाया जा रहा है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर आत्मघाती धमाके में 12 लोगों की मौत और 36 के घायल होने की खबर आई थी।
इस्लामाबाद धमाके के बाद पाकिस्तान की राजनीति में भी हलचल मच गई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि इस हमले में ‘भारत समर्थित चरमपंथी समूह’ शामिल हैं। वहीं रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि “ये पाकिस्तान के लिए एक वेक-अप कॉल है” और अब काबुल से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
आसिफ ने एक टीवी टॉक शो में कहा कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। अगर अफगानिस्तान में आतंकवादी पनाहगाहों की स्थिति और बिगड़ती है, तो पाकिस्तान निर्णायक कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगा।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने भूटान में किए तीन ऐतिहासिक समझौते, 40 अरब का कर्ज और बिजली निर्यात की राह आसान
उन्होंने कैडेट कॉलेज वाना में हुए हालिया हमले का भी जिक्र किया और दावा किया कि उसमें सभी कैडेट्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पाकिस्तान में लगातार हो रहे बम धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के कई हिस्सों में बढ़ते आतंकी खतरे ने देश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।






