यूनुस से मिले शहबाज, फोटो (सो. आईएएनएस)
Bangladesh Pakistan Relation: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम के अनुसार, बुधवार को हुई इस बैठक में दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
यह यूनुस और शरीफ की दूसरी बैठक थी; पहली मुलाकात पिछले साल हुई थी। बांग्लादेश में युद्ध अपराध के मुकदमों और क्षेत्रीय राजनीतिक मतभेदों के कारण पूर्व अवामी लीग सरकार के समय ढाका और इस्लामाबाद के संबंध तनावपूर्ण रहे थे। विशेषज्ञ इसे इस बात से जोड़ रहे हैं कि शेख हसीना की लोकतांत्रिक सरकार के सत्ता से हटने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते अब धीरे-धीरे सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में हमेशा से 1971 के मुक्ति संग्राम से जुड़े विवाद मौजूद रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान की भूमिका, फंसे हुए संसाधनों की वापसी और मुआवजे का मुद्दा शामिल है। हालांकि, अगस्त 2024 में बांग्लादेश में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बनने के बाद हालात में बदलाव आया है। पिछले महीने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने ढाका में दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा की, जो पिछले 13 सालों में किसी पाकिस्तानी अधिकारी की बांग्लादेश की पहली राजकीय यात्रा थी।
इस दौरे के दौरान डार ने दावा किया कि 1971 के नरसंहार से जुड़े पुराने मुद्दों को पहले ही दो बार हल किया जा चुका है, लेकिन ढाका ने इस दावे को तुरंत खारिज कर दिया। ऐतिहासिक रूप से अलग-थलग रहने वाले ये दोनों देश अब सुलह के संकेत दिखा रहे हैं। इससे पहले बांग्लादेश ने मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना पर लाखों नागरिकों की हत्या और महिलाओं के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए संबंधों में दूरी बनाए रखी थी।
बांग्लादेशी अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने न्यूयॉर्क में अपने तीसरे दिन की यात्रा में कई उच्च स्तरीय नेताओं से मुलाकात की। शफीकुल आलम के अनुसार, यूनुस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब और कोसोवो की राष्ट्रपति वजोसा उस्मानी के साथ आमने-सामने बातचीत की।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश में हड़कंप! अवामी लीग के 244 नेता गिरफ्तार, फ्लैश जुलूस को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बांग्लादेशी मीडिया बीएसएस के मुताबिक शफीकुल आलम ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन बैठकों का महत्व बहुत अधिक था और इनसे बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नया आयाम मिला है। खासकर फिनलैंड और इटली ने बांग्लादेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने और आगामी चुनावों के सफल आयोजन के लिए अपना समर्थन जताया है। यह ध्यान देने योग्य है कि बांग्लादेश अगले साल होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक अस्थिरता और अनिश्चितता का सामना कर रहा है। वहीं, वे राजनीतिक दल जो पिछले साल अवामी लीग सरकार को हटाने में मुहम्मद यूनुस के साथ थे, अब आपसी संघर्ष में उलझ गए हैं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)