
भारत और पाकिस्तान सीमा
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने वाले 509 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है। महाराजा की पुण्यतिथि 21- 30 जून तक पाकिस्तान में ही आयोजित की जाएगी।
जारी की प्रेस रिलीज
पाकिस्तान उच्चायोग ने भारत के लिण् एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कहा कि महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने 21-30 जून 2024 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाली वार्षिक वर्षगांठ में भाग लेने के लिए भारत से सिख तीर्थयात्रियों को 509 वीजा जारी किया है।
कौन थे महाराजा रणजीत सिंह
महाराजा रणजीत सिंह 19वीं सदी में सिख साम्राज्य के पहले राजा थे। उन्हें लोकप्रिय रूप से शेर-ए-पंजाब के नाम से जाना जाता है। धार्मिक स्थलों की यात्रा पर वीज़ा जारी करना पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल, 1974 के ढांचे के अंतर्गत आता है।
तीर्थयात्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पाकिस्तान के प्रभारी साद अहमद वराइच ने कहा कि तीर्थयात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान हमेशा प्रतिबद्ध है ।
शहीदी दिवस पर भी जारी किया वीजा
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, हर साल, बड़ी संख्या में भारतीय तीर्थयात्री कई धार्मिक त्योहारों और अवसरों को मनाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं। इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान ने गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए भारत से सिख तीर्थयात्रियों को 962 वीजा जारी किया है। यह उत्सव 8-17 जून, 2024 तक पाकिस्तान में आयोजित किया जा रहा है।
अप्रैल में 2843 तीर्थयात्रियों को वीजा
जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, अप्रैल महीने में पाकिस्तान ने भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 2,843 वीजा जारी कर चुका है। यह वीजा 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पाकिस्तान में होने वाले वार्षिक बैसाखी उत्सव में भाग लेने की अनुमति के लिए दी गई। इससे पहले 2023 में नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर 8-17 जून, 2023 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 215 वीजा जारी था।






