ख्वाजा आसिफ ने दिया अटैक की धमकी, (डिजाइन फोटो)
Pakistan Afghanistan Border Tension: पाकिस्तान में मंगलवार को दो आत्मघाती हमलों ने एक बार फिर देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला हमला राजधानी इस्लामाबाद में हुआ, जहां एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए। दूसरा हमला खैबर पख्तूनख्वा के वाना स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज में हुआ, जहां 4-5 फिदायीन हमलावरों ने घुसपैठ की कोशिश की।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इन हमलों के बाद खुलकर अफगानिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन हमलों का जवाब देने के लिए “सीमा पार जाकर कार्रवाई” करने से पीछे नहीं हटेगा। आसिफ ने अफगान तालिबान सरकार पर आरोप लगाया कि वह आतंकियों को पनाह दे रही है और पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही है।
जियो न्यूज के कार्यक्रम ‘आज शाहज़ेब ख़ानज़ादा के साथ’ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन हमलों के बाद अफगानिस्तान के अंदर सीमा पार कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अफगान तालिबान द्वारा आतंकियों को पनाह देना हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है।”
आसिफ ने यह भी कहा कि अफगान तालिबान की ओर से हमलों की निंदा करना सिर्फ दिखावा है। उनकी निंदा ईमानदार नहीं लगती क्योंकि उनके ही इलाके से हम पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत को भी इस मुद्दे में घसीटते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी “दुस्साहस” का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा आगे कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन कोई भी आक्रामक कार्रवाई हुई तो हम जोरदार जवाब दिए बिना रहेंगे नहीं।
पाकिस्तान ने दावा किया कि वाना कैडेट कॉलेज में हमलावर पेशावर आर्मी स्कूल जैसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, हमले के समय कॉलेज में 650 लोग मौजूद थे, जिनमें 525 कैडेट शामिल थे। सुरक्षाबलों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए सभी फिदायीनों को काबू कर लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हमलों के बाद रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं। जो यह समझता है कि यह लड़ाई सिर्फ सीमावर्ती इलाकों तक सीमित है, उसे इस्लामाबाद में हुए हमले को चेतावनी समझनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अफगान नेतृत्व अगर आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तो पाकिस्तान मजबूर होकर जवाबी कदम उठाएगा।
यह भी पढ़ें:- इस्लामाबाद के बाद अब स्वात में धमाका, पाकिस्तान में मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे ANP के नेता
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों में शांति बहाली की तीन कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और आतंकवाद पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।