पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हमले से इनकार किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan Denies Attack in Afghanistan: पाकिस्तान ने मंगलवार रात अफगानिस्तान में हुए हवाई हमले में 9 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। तालिबान ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दूसरी ओर, पाकिस्तान सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान पर किसी भी प्रकार के हमले के आरोपों को सख्ती से खारिज किया है। उन्होंने कहा उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल (DG) लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने तालिबान सरकार के उन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया कि अफगानिस्तान में हाल ही में हुई एयरस्ट्राइक के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। अंतरिम अफगान सरकार के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
हमले के बाद तनाव बढ़ा
ISPR के शीर्ष प्रवक्ता ने सरकारी चैनल पर बयान देते हुए स्पष्ट किया, “पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किसी तरह का हमला नहीं किया है। अंतरिम अफगान सरकार के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।” यह टिप्पणी तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद द्वारा इस्लामाबाद पर खोस्त, कुनार और पक्तिका प्रांतों में हवाई हमले करने का आरोप लगाने के कुछ ही घंटे बाद आई। मुजाहिद ने पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा था कि वो समय आने पर जवाब देगें।
🚨🇵🇰🪖🇦🇫Just In: “Pakistan has not conducted strikes in Afghanistan”: Pak army spox DG-ISPR (Propagandist) 🤔🤔🤔🤔🤔 pic.twitter.com/Kwj2qkY00c — OsintTV 📺 (@OsintTV) November 25, 2025
तालिबान प्रवक्ता ने कहा, इस्लामिक अमीरात अपने हवाई क्षेत्र, जमीन और लोगों की रक्षा करने का कानूनी हक रखता है और सही समय पर इसका जवाब देगा। जवाब में लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान अपने सभी सैन्य अभियान खुले तौर पर करता है और आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाता। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश अपने जवाबों में स्पष्ट सिद्धांतों का पालन करता है और हमेशा एक संप्रभु देश के रूप में कार्रवाई करता है।
यह भी पढ़ें: पजामा पहनने वाले…लोगों के पहनावे पर ये क्या बोल गए ट्रंप के करीबी, शुरू हुआ नया बवाल
अफगान जनता से कोई जंग नहीं
ISPR के डीजी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ है, अफगान जनता के खिलाफ नहीं, और तालिबान से अपील की कि वह एक जिम्मेदार राष्ट्र की तरह फैसला करें। उन्होंने तालिबान पर नॉन-स्टेट एक्टर की तरह काम न करने का भी आग्रह किया। चौधरी ने कहा, “हमारे हिसाब से कोई अच्छा या बुरा तालिबान नहीं है, और आतंकवादियों में कोई अंतर नहीं है।” उन्होंने आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में प्रयुक्त नॉन-कस्टम-पेड वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की।