
पाकिस्तानी हमले 10 लोगों की मौत (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan Airstrike on Afghanistan: पाकिस्तान ने मंगलवार रात अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया, जिसमें 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। इस हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव को एक बार फिर बढ़ा दिया है। इसी बीच हमले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी हमले में मारे गए लोगों की लाशें दिखाई दे रही हैं।
अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह ने बताया कि लगभग आधी रात के बाद, करीब 12 बजे हमला किया गया और इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 5 नागरिक घायल हुए हैं। हवाई हमलों का असर खोस्त और कुनर-पक्तिका जिलों में हुआ, जहां नुकसान बहुत बड़ा था। खोस्त प्रांत के गर्बजो जिले के मगलगई इलाके में एक स्थानीय नागरिक के घर पर हमला किया गया।
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ने और आधी रात को इस तरह हमला करने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि, पाकिस्तान सीजफायर तोड़ रहा है, यह हैरान करने वाला है। ऐसा कभी किसी ने नहीं कहा। वही स्क्रिप्ट, वही अफरा-तफरी। वहीं एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पाकिस्तान ने फिर से बच्चों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, और जैसे ही अफगानिस्तान कोई जवाब देगा, वे सीजफायर की मांग करेंगे और बीच-बचाव के लिए कतर की तरफ भागेंगे।
#BREAKING: Pakistani military regime has once again betrayed its commitments and violated the ceasefire with Taliban in Afghanistan. Last night, Pakistan Army carried out airstrikes on civilian areas in Paktika, Khost and Kunar provinces resulting in numerous civilian casualties. pic.twitter.com/uyX5NAphwJ — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 25, 2025
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव कई महीनों से बढ़ रहा है। इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सीमाई इलाके में एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें तीन अफगानी क्रिकेटर भी मारे गए थे। अफगानिस्तान का कहना है कि इस हमले में आम लोग मरे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। काबुल तक पाकिस्तानी सेना की बमबारी हुई, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने कहा कि वे सुरक्षित रहते हैं। फिर दोनों पक्षों ने सीजफायर करने की बात की, लेकिन पाकिस्तानी हवाई हमले जारी रहे। तालिबान इसे डबल-स्टैंडर्ड मानता है।
यह भी पढ़ें: टाइम आने पर करारा जवाब देंगे…पाकिस्तानी हवाई हमले से भड़का तालिबान, बदले की खाई कसम
पाकिस्तान का कहना है कि यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया है। पाकिस्तान का आरोप है कि TTP अफगानिस्तान में सुरक्षित जगह से ऑपरेशन कर रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तानी हमले पर चेतावनी देते हुए कहा है कि वे समय आने पर इसका जवाब जरूर देंगे।






