राफेल जेट। इमेज-सोशल मीडिया
French Navy Denies Pakistan claim: पाकिस्तान फिर दुनिया के सामने हंसी का पात्र बन गया है। पड़ोसी देश ने हाल में दावा किया था कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय राफेल फाइटर जेट्स को गिराया था। अब फ्रांसीसी नेवी ने साफ कह दिया कि पाकिस्तान के दावे 100% गलत हैं। इन्हें किसी भी आधिकारिक स्रोत से मंजूरी नहीं मिली।
दरअसल, पाकिस्तानी न्यूज चैनल Geo टीवी ने आर्टिकल में कहा था कि फ्रेंच कमांडर कैप्टन जैक्विस लॉने ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान एयरफोर्स की ताकत की तारीफ की थी। आर्टिकल में लिखा गया था कि पाकिस्तानी जेट्स ने राफेल को मार गिराया, क्योंकि चीनी फाइटर जेट जेड-10C तकनीकी रूप से ज्यादा सक्षम थे। जियो टीवी की इस रपट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई, लेकिन अब फ्रांसीसी नेवी का बयान सामने आते ही पूरा दावा ध्वस्त हो गया है।
फ्रांस की नौसेना ने एक बयान जारी कर बताया है कि कैप्टन लॉने ने कभी किसी को ऐसे इंटरव्यू की अनुमति ही नहीं दी है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जो आर्टिकल वायरल किया गया, उसमें लिखी गई बातें न तो तकनीकी रूप से सही हैं और न ही उनकी तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। फ्रांसीसी नेवी ने इसे बिल्कुल फेक न्यूज बताते हुए कहा कि पाकिस्तान का यह दावा न केवल तथ्यहीन है, बल्कि जानबूझकर भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश है।
यह भी पढ़ें: राफेल की बिक्री रोकने को चीन ने फर्जी AI तस्वीरों से चलाया कैंपेन; अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
ताजा बयान के बाद भारत में भी रिएक्शन सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि फ्रेंच नौसेना ने पाकिस्तान के जियो टीवी और उसके पत्रकार हामिद मीर को गलत सूचना फैलाने का दोषी ठहराया है। पाकिस्तान की प्रोपोगैंडा मशीनरी इतनी व्यग्र हो चुकी है कि अब अंतरराष्ट्रीय संस्थान भी उनके दावों का खंडन करने लगे हैं। मालवीय ने कहा कि राफेल और मई में हुए संघर्ष को लेकर जो दावे किए गए, वे पूरी तरह मनगढ़ंत थे। अब वो झूठे दावे दुनिया के सामने उजागर हो रहे हैं। बता दें, पाकिस्तान अपने दावे को लेकर इतना उग्र था कि उसके क्रिकेटर भारत के साथ मैच के दौरान भी 5 राफेल गिराने का इशारा कर दिया था। उनका यह दावा सिर्फ टीवी या अंतरराष्ट्रीय मंचों तक सीमित नहीं रह गया था।