बलूचिस्तान में धमाका, सांकेतिक तस्वीर, (सो.सोशल मीडिया)
Pakistan News Hindi: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी गतिविधियों में फिर उछाल आया है। मंगलवार को जाफराबाद जिले में एक सुरक्षा चौकी पर अज्ञात हमलावरों ने ग्रेनेड हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घटना नेशनल हाइवे पर स्थित सुरक्षा चौकी में हुई, जहां हथियारबंद हमलावरों ने अचानक हैंड ग्रेनेड फेंककर हमला किया।
हमले के बाद घायल पुलिसकर्मीयों को तुरंत डेरा अल्लाह यार अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है। बलूचिस्तान में सक्रिय विद्रोही समूह पिछले कई महीनों से सुरक्षा बलों और सरकारी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा चुनौती और गंभीर हो गई है।
इसी दिन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में एक आत्मघाती हमले की कोशिश नाकाम हो गई। हम न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बन्नू जिले के दोह घोड़ा पुल के पास एक आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही विस्फोट हो गया। प्रारंभिक जांच में शक जताया गया है कि विस्फोट हमलावर की गलती से पहले ही हो गया। घटनास्थल से एक शव और एक मोटरसाइकिल का मलबा बरामद किया गया है।
हाल के दिनों में पाकिस्तान में पुलिस चौकियों पर हमले तेजी से बढ़े हैं। 8 नवंबर को खैबर पख्तूनख्वा के टंगी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया था। इससे पहले 4 नवंबर को बलूचिस्तान के कच्छी जिले में बंदूकधारियों ने पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर आगजनी की थी। लगभग 24 से अधिक हथियारबंद हमलावरों ने खट्टन पुलिस स्टेशन पर धावा बोलकर आधिकारिक दस्तावेजों और फर्नीचर को जला दिया था। हमलावर स्टेशन से दो राइफल और एक मोटरसाइकिल भी लूटकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:- ढाका में भारी तनाव… कई लोगों की मौत, सरकार बोली- हसीना के बयान दिखाए तो कार्रवाई होगी
इन घटनाओं के बीच, इस्लामाबाद स्थित सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ (CRSS) ने अपनी नई रिपोर्ट में चेताया है कि पाकिस्तान में हिंसा 2025 की तीसरी तिमाही में 46 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी हमलों और जवाबी अभियानों सहित कुल 329 घटनाओं में करीब 901 लोगों की मौत हुई और 599 लोग घायल हुए। इनमें नागरिक, सुरक्षाकर्मी और अपराधी शामिल हैं।