
आतंकी मसूद अजहर के भाई ने उगला जहर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
Pakistan News HIndi: पाकिस्तान में आतंकी संगठनों की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला बहावलपुर का है, जहां जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर और आतंकी मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर ने खुलेआम जिहाद का जहर उगला है। असगर का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वह कहता है, ‘जिहाद में ही जिंदगी है, जिहाद से ही इज्जत मिलेगी। अल्लाह ने कहा है कि यह कौम जिहाद करेगी।
यह वही अब्दुल रऊफ असगर है जो 1999 में हुए इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट IC-814 हाईजैकिंग का मास्टरमाइंड रहा है। भारत ने कई बार पाकिस्तान से उसकी गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन उसे कभी पेश नहीं किया गया। इस बार उसके बयान से संकेत मिलते हैं कि जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठन फिर से एकजुट होकर भारत के खिलाफ साजिश रचने में जुट गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में चल रहे ये जिहादी जलसे केवल प्रचार नहीं, बल्कि भर्ती अभियान हैं। “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद आतंकियों की भर्ती घट गई थी, लेकिन अब नए सिरे से युवाओं को भड़काने और शामिल करने की कोशिश हो रही है। जानकारी के अनुसार, मसूद अज़हर की बहन सईदा अजहर अब महिलाओं के बीच “जिहाद ब्रिगेड” तैयार कर रही है। वह महिलाओं को ब्रेनवॉश कर आतंकियों की मदद के लिए तैयार कर रही है।
जहां एक ओर पाकिस्तान में जिहादी भाषण दिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय सुरक्षाबल लगातार आतंकियों का सफाया कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में शनिवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। यह ऑपरेशन सेना और पुलिस का संयुक्त अभियान था जिसमें आतंकियों ने पहले फायरिंग की लेकिन जवानों ने उन्हें ढेर कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठनों में खौफ है। वे अब छिपकर भारत के खिलाफ साजिशें रच रहे हैं। लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और लगातार आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:- तुर्की के परफ्यूम डिपो में भीषण आग, 6 लोगों की मौत, कई धमाकों से मचा हड़कंप; देखें VIDEO
पाकिस्तान एक ओर तो दिखावे के लिए जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की बात करता है, लेकिन हकीकत में वह इन्हीं संगठनों को अपने देश में शरण और संरक्षण देता है। हाल की घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि इस्लामाबाद आतंकवादी नेटवर्कों को न सिर्फ सहन कर रहा है, बल्कि उन्हें खुला समर्थन भी प्रदान कर रहा है। भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकियों पर कार्रवाई के बावजूद, पाकिस्तान अपनी नापाक गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है।






