
असीम मुनीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Asim Munir on Operation Sindoor: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने हाल ही में देश के बड़े अधिकारियों के साथ एक सीक्रेट मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में पहलगाम की घटना के बाद भारत के साथ हुए संघर्ष के कारण दुनिया में पाकिस्तान का कद और बढ़ गया है। उन्होंने भारत के संघर्ष को पाकिस्तान की ग्लोबल इमेज के लिए फायदेमंद बताया।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने केंद्र और प्रांतीय सरकारों को पूर्ण समर्थन देने के पाकिस्तान आर्मी के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक शांति, स्थिरता और समृद्धि पाने के लिए सामूहिक राष्ट्रीय प्रयास और संस्थागत तालमेल आवश्यक हैं।
मुनीर यह बयान उस समय दिया जब नेशनल सिक्योरिटी वर्कशॉप-27 (NSW-27) के प्रतिभागियों ने जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) का दौरा किया। उन्हें पाकिस्तान की क्षेत्रीय और आंतरिक सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गई। सत्र के दौरान फील्ड मार्शल मुनीर ने बताया कि बढ़ती भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा, सीमा पार आतंकवाद और हाइब्रिड खतरों ने क्षेत्रीय माहौल को जटिल बना दिया है।
मुनीर ने मरका-ए-हक संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि अप्रैल के पहलगाम हमले से लेकर मई में ऑपरेशन बनयान-उम-मरसूस के अंत तक सशस्त्र बलों ने जो प्रतिबद्धता और साहस दिखाया, उसने पाकिस्तान की ग्लोबल कद को और बढ़ाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता पाकिस्तान की असली ताकत है, और सामूहिक इरादे से देश अपने विरोधियों की रणनीतियों को नाकाम करेगा।
उन्होंने कहा कि बाहरी समर्थन प्राप्त उग्रवाद और सूचना-आधारित संघर्ष जैसी मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और कानून प्रवर्तन संस्थानों ने राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में दृढ़ पेशेवर क्षमता और संकल्प दिखाया है। उनके अनुसार, पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपनी सशक्त जगह हासिल करनी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की हत्या? बहनों को पुलिस ने जेल में डाला, सड़क पर उतरे हजारों समर्थक
ISPR के अनुसार, प्रतिभागियों को तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराधों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ सीमा नियंत्रण और अवैध विदेशियों की वापसी की जानकारी भी दी गई। फील्ड मार्शल मुनीर ने दोहराया कि क्षेत्रीय अखंडता, सुरक्षा और हर नागरिक की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।






