CDS के बयान से तिलमिलाया पाक, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी विशेषज्ञ कमर चीमा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के रुख से घबराकर एक नया दावा किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान वायुसेना ने एक नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत युद्ध की स्थिति में भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने एक और गोपनीय योजना का भी संकेत दिया, जिसे पहले से ही अंतिम रूप दे दिया गया है।
चीमा के मुताबिक, भारत को पता है कि अगर वह आतंकी ठिकानों पर हमला करेगा और इसे सिर्फ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई बताएगा, तो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई में भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा। इसके बाद, भारत भी पाकिस्तान के सैन्य लक्ष्यों पर प्रहार करेगा, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
कमर चीमा ने कहा कि भारत का दावा है कि मसूद अजहर चितराल इलाके में मौजूद है और उसे तलाशा जा रहा है। यह जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियों से जुड़ी है, जो शायद मीडिया को दी गई हो। इसके जरिए भारत मसूद अजहर को यह संदेश देना चाहता है कि हमें तुम्हारी लोकेशन का पता है और हम तुम्हें खोज रहे हैं।
कमर चीमा ने कहा, “इस बार भारत मसूद अजहर पर ऐसा हमला करेगा कि दुनिया को यह संदेश मिले कि हमने कोई सैन्य लक्ष्य नहीं, बल्कि एक आतंकवादी को निशाना बनाया है। पाकिस्तान की रणनीति स्पष्ट है कि इस बार उन्होंने भारत के सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाने का फैसला किया है, और भारत भी यह जानता है। शायद उन्होंने सोचा होगा कि हम भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सैन्य लक्ष्यों पर हमला करेंगे, लेकिन इस बार पाकिस्तान वायुसेना ने एक अलग योजना बनाई है, हालांकि मैं अभी उसे सार्वजनिक नहीं कर सकता।”
यह भी पढे़ें:- सिर्फ 36 मिनट! ईरान की खामोश चाल से खौफ में अमेरिका, मच सकती है भारी तबाही
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने 25 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एक डिफेंस सेमिनार में बोलते हुए कहा कि आज के दौर में सेना के लिए हथियारों और रणनीति दोनों का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में छिपे आतंकवादी ठिकानों का पता लगाना है। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना किसी भी संभावित विदेशी हमले का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।