असीम मुनीर ने भतीजे को बनाया दामाद (सोर्स- सोशल मीडिया)
Asim Munir Daughter Wedding: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की बेटी की शादी को लेकर हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया में यह दावा किया है कि जनरल आसिम मुनीर ने अपनी बेटी का निकाह अपने ही भतीजे से कराया है। इन दावों की पुष्टि करते हुए मीडिया ने अलग-अलग मंचों पर जानकारी साझा की है।
पाकिस्तानी पत्रकार जाहिद गिश्कोरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा कर कहा कि जनरल आसिम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने भाई के बेटे से करवाई है। उनके अनुसार यह शादी पिछले सप्ताह रावलपिंडी में संपन्न हुई। गिश्कोरी ने बताया कि यह एक हाई-प्रोफाइल लेकिन अपेक्षाकृत गोपनीय समारोह था, जिसे सुरक्षा कारणों से सीमित दायरे में रखा गया।
एक अन्य पत्रकार राजा मुनीब ने भी इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि “फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने सगे भाई कासिम मुनीर के बेटे से करवाई है।” उन्होंने बताया कि दोनों भाई हैं और शादी का आयोजन रावलपिंडी में किया गया।
जाहिद गिश्कोरी के अनुसार, दूल्हे का नाम अब्दुर रहमान है, जो सैयद कासिम मुनीर के बेटे हैं। वे पहले पाकिस्तान सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत थे, लेकिन बाद में सिविल सर्विसेज में शामिल हो गए। पाकिस्तान में सेना के अधिकारियों के लिए सिविल सेवाओं में एक विशेष कोटा होता है, जिसके तहत अब्दुर रहमान वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
गिश्कोरी ने यह भी बताया कि जनरल आसिम मुनीर की चार बेटियां हैं और यह उनकी तीसरी बेटी की शादी थी। दुल्हन का नाम माहनूर बताया गया है। शादी में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ सहित कई प्रमुख राजनीतिक और सैन्य हस्तियां मौजूद थीं। इसके अलावा कई सेवानिवृत्त जनरल और पूर्व सेना प्रमुख भी समारोह में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: खालिदा जिया के निधन पर Muhammad Yunus हुए भावुक, बोले- ‘बांग्लादेश ने खो दिया अपना अभिभावक’
इस शादी समारोह में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने दावा किया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हालांकि इस शादी में 400 से अधिक मेहमान मौजूद थे, फिर भी पूरे आयोजन को सुरक्षा कारणों से बेहद गोपनीय रखा गया।