डोनाल्ड ट्रंप, किम जोंग उन
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को गोल्डन डोम बनाने का ऐलान किया। गोल्डन डोम एक अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है जो अंतरिक्ष से भी होने वाले मिसाइल हमले को तबाह कर सकता है। ट्रंप के इस ऐलान से नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन नाराज हो गए। किम ने ट्रंप को परमाणु बम की धमकी देते हुए अपना फैसला वापस लेने के लिए कहा है।
किम जोंग उन अमेरिकी सरकार के गोल्डन डोम बनाने के फैसले से नाराज हैं। अमेरिका ने अपने एरिया को सुरक्षित रखने के लिए गोल्डन डोम बनाने की बात कही है। गोल्डन डोम को अंतरिक्ष में तैनात किया जाएगा, इससे आने वाले समय में अमेरिका पर मिसाइल अटैक करना असंभव हो जाएगा। किम का कहना है कि अमेरिका के इस कदम से अंतरिक्ष में न्यूक्लियर वॉर छिड़ने का खतरा है। डॉनल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में किम जोंग उन की तरफ से पहली बड़ी धमकी है।
गोल्डन डोम बनाने से किम की नाराजगी की असली वजह साउथ कोरिया और जापान के साथ अमेरिका के रिश्ते हैं। किम का मानना है कि अगर अमेरिका गोल्डन डोम में सफल हो जाता है तो इस सिस्टम को दक्षिण कोरिया और जापान में भी लागू किया जाएगा। नॉर्थ कोरिया जापान और साउथ कोरिया को अपना दुश्मन मानता है। ऐसे में गोल्डन डोम जैसा एयर डिफेंस सिस्टम नॉर्थ कोरिया के लिए अच्छी खबर नहीं है।
इसके अलावा नॉर्थ कोरिया के पास आधुनिक हथियारों का जखीरा है। जिसमें दम पर वो गाहे-बगाहे अमेरिका को भी धमकी देता रहता है। लेकिन गोल्डन डोम के लगने से उसे नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि किम की सरकार ने अपने बयान में परमाणु हमले का जिक्र किया है। किम जोंग उन की सरकार ने कहा है कि अगर ऐसी नौबत आती है तो फिर दुनिया भर में परमाणु जंग की शुरुआत हो सकती है।
गोल्डन डोम का नाम इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम से लिया गया है, जिसे शॉर्ट-रेंज की मिसाइलों और दूसरे हमलों को तबाह करने के लिए बनाया गया है। यह एक साथ हजारों मिसाइलों को तबाह कर सकता है। आयरन डोम साल 2011 से काम कर रहा है।