निर्मला सीतारमण
वाशिंगटन: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं। वहां उन्होंने दमदारी के साथ दुनिया में बढ़ते भारत के प्रभाव को रखा। उन्होंने कहा कि भारत की प्राथमिकता प्रभुत्व स्थापित करना नहीं बल्कि अपने प्रभाव को बढ़ाना है। सीतरमण ने कहा कि अमेरिका हो या चीन कोई भी देश आज भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता।
सीतारमण ने ये बातें यहां सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा आयोजित ब्रेटन वुड्स एट 80: प्रायोरिटीज फॉर द नेक्स्ट डेकेड’ में परिचर्चा के दौरान कही। वे ब्रेटन वुड्स संस्थाओं की वार्षिक बैठकों में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को अमेरिका पहुंची थीं।
ये भी पढ़ें:-संयुक्त राष्ट्र संघ की क्यों हुई स्थापना, जानिए इसका उद्देश्य और इतिहास
सीतारमण ने कहा कि भारत की प्राथमिकता यह दिखाकर अपना प्रभुत्व स्थापित करना नहीं है कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, हमारी जनसंख्या सबसे अधिक है।
बल्कि हमारा लक्ष्य अपना प्रभाव बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि दुनिया में हर छह में से एक व्यक्ति भारतीय है कि आप हमारी अर्थव्यवस्था और जिस तरह से यह बढ़ रही है, उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt. @nsitharaman participates in a discussion on the ‘Bretton Woods Institutions at 80: Priorities for the Next Decade’, organised by the Center for Global Development @CGDev on the sidelines of the World Bank and IMF… pic.twitter.com/AuaOeSVOw0
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) October 23, 2024
भारत क्या मार्गदर्शन की स्थिति में इस सवाल पर उन्होंने प्रौद्योगिकी में देश की अग्रणी भूमिका का जिक्र किया और कहा कि भारतीयों के पास जटिल कॉरपोरेट व्यवस्था को चलाने के लिए एक प्रणाली है।
ये भी पढ़ें:-ऐसे सुधरेंगे चीन और भारत के बीच संबंध, पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने दिया सुझाव
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप वास्तव में इसे अनदेखा नहीं कर सकते। अमेरिका जैसा दूर स्थित देश हो या चीन जैसा पड़ोसी, कोई भी देश हमें अनदेखा नहीं कर सकता।