इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी टालनी पड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
येरुशलम: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध के तनाव ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी की खुशियों को रोक दिया। अवनेर नेतन्याहू की शादी तय तारीख पर होनी थी, लेकिन सैन्य हालात और सुरक्षा अलर्ट के चलते आखिरी समय में समारोह को टालना पड़ा। शादी की जगह पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, लेकिन देशभर में छाए खतरे के माहौल और जनता के विरोध के चलते नेतन्याहू परिवार को यह अहम फैसला लेना पड़ा।
शादी को लेकर विवाद तब बढ़ा जब कुछ संगठनों ने समारोह स्थल के बाहर विरोध की चेतावनी दी। गाजा में बंधकों की मौजूदगी के बीच शादी को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाए। इस बीच ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले किए जिसमें कई नागरिक मारे गए और सैकड़ों घायल हुए। इस हालात में शादी जैसे उत्सव पर सवाल उठना लाज़मी था, जिससे तनाव और विरोध को देखते हुए शादी को स्थगित कर दिया गया।
सुरक्षा घेरे में था वेन्यू, फिर भी नहीं मिली इजाजत
शादी स्थल के चारों ओर लोहे की रॉड और कांटेदार तार लगाए गए थे। साथ ही डेढ़ किलोमीटर के दायरे में हवाई गतिविधियां रोक दी गई थीं। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन के लिए समारोह सुरक्षित कराना मुश्किल हो गया।
अमेरिका ने दी चेतावनी, युद्ध रोकने की अपील भी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर इजरायल पर कोई और हमला हुआ तो अमेरिका पूरी ताकत से जवाब देगा। हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिए कि दोनों देशों में बातचीत के जरिए युद्ध रोका जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध की स्थिति में शादी के आयोजन को लेकर सुरक्षा चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। इजरायली पुलिस ने आयोजन स्थल के 100 मीटर के दायरे में लोहे की छड़ें और कंटीले तार लगा दिए थे। साथ ही, पुलिस हेलीकॉप्टरों को छोड़कर 1.5 किलोमीटर के दायरे में हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर इजरायल पर किसी भी तरह का हमला होता है, तो अमेरिकी सेना अभूतपूर्व ताकत से जवाब देगी।