ईरान में तख्तापलट करने चले थे ट्रंप, US में उनके ही खिलाफ होने लगे प्रदर्शन, जानें क्या है मामला?
ICE Shooting Case: मिनियापोलिस में ICE अधिकारी ने रैनी गुड को उसकी गाड़ी में गोली मार दी। अधिकारी ने आत्मरक्षा का दावा किया, जबकि मेयर और प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई को लापरवाही बताया।
US Immigration Crackdown: अमेरिका के मिनेसोटा के मिनियापोलिस में एक महिला की मौत उस समय हो गई जब इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के अधिकारी ने कार्रवाई के दौरान उसे उसकी गाड़ी में ही गोली मार दी। महिला की पहचान रैनी गुड के रूप में हुई। फेडरल अधिकारियों का कहना है कि महिला ने अधिकारी को कुचलने की कोशिश की, जबकि शहर के मेयर ने इस कार्रवाई को लापरवाही और गैर-जरूरी बताया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और स्थानीय तथा फेडरल अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाने लगे। प्रदर्शनकारियों ने ‘शर्म करो’ और ‘ICE को मिनेसोटा से बाहर करो’ जैसे नारे लगाए और सीटी बजाकर विरोध जताया। मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने कहा कि इमिग्रेशन एजेंट शहर में अराजकता फैला रहे हैं और सोशल मीडिया पर लिखा कि ICE को तुरंत शहर और राज्य छोड़ देना चाहिए। उन्होंने अपने प्रवासी और शरणार्थी समुदायों के साथ खड़े होने की बात भी दोहराई।
The Unrest Reaches New York.People are trying to make a stand against ICE.
इसी बीच मामले को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने घटना के लिए महिला को ही जिम्मेदार बताया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, उन्होंने मिनियापोलिस, मिनेसोटा में हुई घटना का वीडियो देखा। उन्होंने कहा कि यह बेहद डरावना था।
Many large-scale protests are sprouting up across the US following the shooting death of Renee Nicole Good by ICE Agents in Minnesota. pic.twitter.com/7Lx0OkxEfH— Jay (@RealMezmo) January 8, 2026
ट्रंप ने आगे कहा कि, जो महिला चीख रही थी, वह स्पष्ट रूप से उकसाने वाली थी, जबकि वाहन चला रही महिला अव्यवस्थित थी और अधिकारियों के काम में बाधा डाल रही थी। उन्होंने कहा कि महिला ने जानबूझकर ICE अधिकारी को कुचलने की कोशिश की, जिसके बाद अधिकारी ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
NEWS from Minneapolis!“The USA is a failed state!”(Left)
The woman killed by Trump’s ICE agents has been identified as 37-year-old Renee Nicole Good, a wife and a mother.(Right)
US flags burn in Minneapolis after ICE agents shoot a woman
People are gathering for protests. pic.twitter.com/7BenTqIvJC— REVOLUTIONARY (@STRIKER_4_LIFE) January 8, 2026
पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन
इस घटना के बाद इलाके में तनाव और विरोध प्रदर्शन तेज हो गए। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए और स्थानीय व फेडरल अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने ‘शर्म करो’ और ‘ICE को मिनेसोटा से बाहर करो’ जैसे नारे लगाए और सीटी बजाकर विरोध जताया।
इसके अलावा घटना को लेकर देश कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। जिसमें लाखों लोग सड़कों पर उतरकर ट्रंप प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते और अमेरिकी झंडा जलाते नजर आ रहे है।
Trump reacts video of us immigration agent killing minneapolis woman