ANI Photo
जनकपुर. भारत समेत दुनियाभर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) का जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच माता सीता (Mata Sita) के गृह नगर जनकपुर (Janakpur) में सोमवार को भक्तों ने 2.5 लाख दीपक जलाए। यह प्राचीन शहर आज दीपों और रंग-बिरंगी सजावट से जगमगा रहा है।
जनकपुर वह प्राचीन शहर जहां माता सीता के पिता राजा जनक शासन करते थे। यहां राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां कई सप्ताह पहले से ही शुरू हो गई थी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्थानीय समूहों ने दीया, पाला, तेल और कपास के लैंप जैसी सभी आवश्यक और संभावित वस्तुओं को इकट्ठा करने के लिए एक अभियान शुरू किया था। यहां फूलों और सिंदूर पाउडर से “जय सियाराम” लिखी रंगोली भी बनाई गई है।
बता दें कि 2.5 लाख दीपक की रोशनी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन दीपकों को जलाने में लगभग एक घंटे का समय लगा। इससे पहले दिन में जनकपुर में प्राण प्रतिष्ठा की स्क्रीनिंग के साथ-साथ जनकपुर शहर में रैलियां निकाली गई। साथ ही जश्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। समारोह में जनकपुर के मुख्य महंत छोटे महंत के साथ शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या के मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मोदी ने इस क्षण को नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से आज दीपावली मनाने की अपील की थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम होते ही पूरा देश दीयों से जगमग हो उठा है। लोगों ने अपने घरों को दीयों और लाइटों से सजाया हैं। इसके साथ-साथ पटाखों की आतिशबाजी भी देखने को मिली है।