ट्यूलिप सिद्दीकी, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
लंदन: ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी, ट्यूलिप सिद्दीक ने मंगलवार को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन पर पिछले हफ्ते भ्रष्टाचार और लंदन में उनकी संपत्तियों के इस्तेमाल को लेकर पारदर्शिता की कमी के आरोप लगे थे।
सिद्दीक ने इस्तीफे में इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने हर मामले में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम किया है और हमेशा अधिकारियों की सलाह का पालन किया है।
मंत्री पद ग्रहण करने के बाद, सिद्दीक ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पारिवारिक संबंधों और बांग्लादेश से जुड़ी भूमिका को लेकर स्पष्टीकरण दिया है।
पत्र में सिद्दीक ने बताया कि उनके पारिवारिक संबंध सार्वजनिक रिकॉर्ड का हिस्सा हैं और जब उन्होंने मंत्री पद संभाला, तब सरकार को इन संबंधों और निजी हितों की पूरी जानकारी दी। इसके बाद अधिकारियों के साथ परामर्श करने पर उन्हें सलाह दी गई कि वह बांग्लादेश से संबंधित मामलों से खुद को अलग कर लें, ताकि किसी भी प्रकार के हितों के टकराव से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वह पूरी पारदर्शिता से काम कर रही हैं और अधिकारियों की सलाह के मुताबिक अपने कामों को करती आयी हैं।
An independent review has confirmed that I have not breached the Ministerial Code and there is no evidence to suggest I have acted improperly. Nonetheless, to avoid distraction for the Government, I have resigned as City Minister. Here is my full letter to the Prime Minister. pic.twitter.com/kZeWZfEsei — Tulip Siddiq (@TulipSiddiq) January 14, 2025
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख, मुहम्मद यूनुस, ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन में दिए गए उपहारों के उपयोग पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना था कि उन्हें और उनके परिवार को जिन संपत्तियों का उपहार दिया गया, उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इसके अलावा, सिद्दीक के भ्रष्टाचार में शामिल होने की बात भी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटनाएं बांग्लादेश में पूर्व सरकार के खिलाफ चल रही गबन की जांच के बीच हो रही हैं।
बांग्लादेश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने ढाका के एक उपनगर में कुछ आकर्षक भूखंडों पर कथित रूप से कब्जा करने की जांच शुरू की है। इससे पहले, प्रधानमंत्री शेख हसीना के परिवार के सदस्य, जिनमें सिद्दीक भी शामिल हैं, पर रूस द्वारा वित्तपोषित परमाणु ऊर्जा परियोजना से जुड़े 5 बिलियन डॉलर के गबन का आरोप है। आयोग इन आरोपों की भी जांच कर रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्दीक ने बांग्लादेशी व्यापारियों द्वारा खरीदी गई एक ऑफशोर कंपनी के फ्लैट में कई साल बिताए। यह फ्लैट बाद में बांग्लादेशी वकील को उपहार में दे दिया गया, जो प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार से जुड़े थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सिद्दीकी और उनके परिवार को अवामी लीग पार्टी के सदस्यों या उनके सहयोगियों द्वारा लंदन में अन्य संपत्तियां दी गईं या उनका उपयोग किया गया।
विदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीक ने वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि उनका इस पद पर बने रहना सरकार के काम में रुकावट डाल सकता था, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डाउनिंग स्ट्रीट ने यह भी बताया कि ट्यूलिप सिद्दीक की जगह एम्मा रेनॉल्ड्स को नई वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर ने कहा कि ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ मंत्रिस्तरीय संहिता के उल्लंघन का कोई मामला नहीं है और न ही उनके द्वारा किसी वित्तीय अनियमितता का कोई सबूत मिला है। उन्होंने सिद्दीक की निर्णय लेने की क्षमता की सराहना की और यह भी कहा कि उनके लिए भविष्य में कोई भी अवसर खुला रहेगा।
ब्रिटेन की राजनीति में ट्यूलिप सिद्दीक का इस्तीफा एक महत्वपूर्ण घटना है। यह फैसला पारदर्शिता और वित्तीय जिम्मेदारियों से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें क्लीन चिट मिलने के बावजूद यह साफ हो गया है कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं। फिर भी, सिद्दीक ने सरकार के कामकाज में किसी प्रकार की रुकावट न आने के लिए इस्तीफा दिया।