मिसाइल टेस्ट से गरमाया माहौल, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। भारत द्वारा किसी बड़ी सैन्य कार्रवाई की आशंका के चलते पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को पहले ही हाई अलर्ट पर रखा था। अब पाकिस्तान ने एक और कदम उठाते हुए 24 और 25 अप्रैल को कराची के तट के पास समुद्री क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण करने की घोषणा कर दी है।
जिसमें सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया जाएगा। इस मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 480 किलोमीटर बताई जा रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने अरब सागर के एक हिस्से को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है और विमानों तथा जहाजों को उस क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की है।
आपको बता दें कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की हर गतिविधि पर सतर्क निगाह रख रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान यह सब भारत की संभावित प्रतिक्रिया के भय से कर रहा है, ताकि अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सके। हालांकि, भारत पूरी तरह से तैयार है और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत से संभावित खतरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के पास स्थित अपने सैन्य ठिकानों पर वायुसेना के विमानों की तैनाती शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी एयरफोर्स का हरक्यूलिस विमान PAF189 को कराची एयर कमांड से लाहौर शिफ्ट किया गया है।
इसी बीच हाल ही में सैटेलाइट द्वारा ली गई तस्वीरों में अरब सागर में भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत की उपस्थिति देखी गई है। जहां मिग-29 लड़ाकू विमान से सुसज्जित भारतीय नौसेना का यह एयरक्राफ्ट कैरियर करवार तट के निकट अरब सागर में चलता हुआ नजर आ रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान संभवतः उसी क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण करने की योजना बना रहा है, जहां वर्तमान में भारतीय विमानवाहक पोत विक्रांत तैनात है।