सांकेतिक एआई फोटो
तेल अवीव: इजरायल और ईरान के बीच हालात भले ही कुछ शांत हुए हों, लेकिन अब इजरायल ने यमन पर बड़ी कार्रवाई की है। ताजा हमले में इजरायली वायुसेना ने यमन में सक्रिय हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया है, जिससे एक बार फिर से मिडिल ईस्ट क्षेत्र में तनाव गहरा गया है। इजरायल ने इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन ब्लैक फ्लैग’ नाम दिया है।
इस ऑपरेशन के तहत यमन के पश्चिमी हिस्से में स्थित तीन महत्वपूर्ण बंदरगाह हुदैदाह, रास ईसा और सैफ पर भीषण हवाई हमले किए गए। इस हमले में हूती नियंत्रण वाले सभी बंदरगाहों को भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्टों के अनुसार, हमले के दौरान कई जहाजों में आग लग गई, और 500 से अधिक कंटेनर तथा 50 से ज्यादा नौकाएं पूरी तरह नष्ट हो गईं।
हमले से पहले इजरायल ने इन क्षेत्रों के नागरिकों को आगाह किया था कि वे तुरंत इलाका छोड़ दें और सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं। उन्हें सूचित किया गया था कि इजरायली वायुसेना किसी भी समय हमला कर सकती है। चेतावनी के कुछ ही घंटों बाद हवाई हमले शुरू हो गए। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि हूती विद्रोहियों की किसी भी कार्रवाई का उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यमन को भी वही अंजाम भुगतना पड़ सकता है जो ईरान ने झेला है। इजरायल के खिलाफ उठने वाला हर हाथ काट दिया जाएगा।
दिल्ली-लंदन फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी, इस्तांबुल में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक्स पर एक पोस्ट में हमले की वजह बताई। IDF के अनुसार, हूती विद्रोही ईरान से हथियार मंगवाकर इजरायल और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। इसी के जवाब में IDF ने हमला किया, जिसमें हूती नियंत्रित ‘रास कनातिब’ पावर स्टेशन को भी निशाना बनाया गया। यह स्टेशन इब्ब और ताइज शहरों को बिजली की आपूर्ति करता है।
इजरायली वायुसेना (IAF) ने खुफिया जानकारी के आधार पर यमन के अल हुदायदाह, रास ईसा, सालिफ और रास कनातिब में स्थित हूती आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। इन ठिकानों का इस्तेमाल ईरान से हथियारों की तस्करी और इजरायली नागरिकों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों के लिए किया जा रहा था। हमले में ‘गैलेक्सी लीडर’ नामक जहाज को भी निशाना बनाया गया, जिसे हूतियों ने 2023 में कब्जे में लेकर समुद्री निगरानी के लिए रडार सिस्टम से लैस किया था। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए वह हर जरूरी स्थान पर कार्रवाई करता रहेगा।