व्लादिमीर पुतिन को मेलानिया ट्रंप ने लिखा शांति पत्र (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
Letter For Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने एक भावुक ‘पत्र’ लिखा है। यह भावुक पत्र दोनों देशों के बीच शांति के माहौल को कायम करने के संदर्भ में लिखा गया है।
इस पत्र में उन्होंने यूक्रेन युद्ध खत्म करने और आने वाली पीढ़ी की पूर्ण सुरक्षा की अपील की है। पत्रकारों ने बताया कि, यह शांति पत्र खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का के एंकोरेज में पुतिन से होने वाली मुलाकात से पहले उन्हें सौंपा।
पत्र के शुरूआत में ही मेलानिया ने भावुकता से भरे शब्द लिख डाले। उन्होंने कहा – राष्ट्रपति हर बच्चे की सुरक्षा हम सबों के हाथ में है। आखिर वो हमारा आने वाला कल हैं। हर बच्चे का एक ही सपना होता है कि वो प्यार, उम्मीद और सुरक्षा प्राप्त कर सके।
चाहे बच्चा किसी शहर में पैदा हो या गांव में। पर हर बच्चे (आने वाली पीढ़ी) की सुरक्षा और शांति का हवाला है आपको कृप्या यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्ति को गंभीरता से लेकर उसे रोकने की कोशिश की जाए। आखिर बच्चों की सुरक्षा से बढ़कर और क्या है?
मेलानिया ने कहा कि माता-पिता के तौर पर बच्चों की सुरक्षा , खान-पान, शिक्षा की सारी देख-रेख हम माता-पिता की जिम्मेदारी है। लेकिन एक नेता के तौर पर बच्चों की असल सुरक्षा की देख-रेख राष्ट्र के नेता नायकों के हाथ में ही है।
मां-बाप छोटे स्तर की देख-रेख कर सकते हैं पर बड़ी जिम्मेदारी तो आप नेताओं के हाथ में ही है। इसलिए अगर हो सके तो जल्द से जल्द राष्ट्र में युद्ध समाप्त कर शांति लाने का प्रयास किया जाए।
इससे पहले भी मेलानिया ट्रंप रूस और यूक्रेन से जुड़ी अमेरिकी नीति में शामिल रही हैं। कहा जाता है कि उन्होंने अपने पति को कीव (यूक्रेन) को अधिक सैन्य मदद देने और रूस पर सख्त रुख अपनाने के लिए प्रेरित किया था।
यह भी पढ़ें: …तो खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग! पुतिन ने ट्रंप के सामने रखी ये शर्त, अलास्का मीटिंग पर बड़ा खुलासा
मेलानिया ने पत्र के माध्यम से बच्चों को “पवित्रता और मासूमियत का प्रतीक” बताया, जो किसी भी सरकार, विचारधारा और सीमा से ऊपर हैं। उन्होंने पुतिन से अपील की – “आपके पास इन बच्चों की हंसी लौटाने का अवसर है। अगर आप उनकी मासूमियत की रक्षा करेंगे तो यह सिर्फ रूस ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की सेवा होगी।”
पत्र के अंत में उन्होंने तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया। मेलानिया ने लिखा – “इतना बड़ा विचार सभी भेद मिटा सकता है। राष्ट्रपति पुतिन, आपके पास इसे आज ही पूरा करने का अधिकार और अवसर है। यही समय है।”
यह पत्र पुतिन को अलास्का में दोनों नेताओं की बैठक से ठीक पहले दिया गया। बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुलाकात को “बेहद फलदायी” बताया, हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ।
दोनों नेताओं ने बातचीत को सकारात्मक बताया है। इसी बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन आ सकते हैं, जहां वे राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
(एजेंसी इनपुट)