कराची के मॉल में लगी भीषण आग (सोर्स- सोशल मीडिया)
Karachi Mall Fire: पाकिस्तान के सबसे बड़े महानगर कराची में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लगभग एक दर्जन लोग झुलसकर घायल हो गए हैं। पुलिस और बचाव एजेंसियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि मॉल के अंदर मौजूद दर्जनों दुकानें इसकी चपेट में आ गईं और भारी नुकसान हुआ।
यह घटना कराची के व्यस्त और प्रसिद्ध व्यावसायिक इलाके में स्थित गुल प्लाजा में रात करीब 10 बजे घटी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आग लगने के समय अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चुके थे या घर जाने की तैयारी में थे। इसी वजह से मॉल के भीतर लोगों की संख्या कम थी। अधिकारियों का मानना है कि यदि आग कुछ घंटे पहले लगती, तो जान-माल का नुकसान कहीं अधिक हो सकता था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग मॉल के उस हिस्से में लगी जहां आयातित कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स और प्लास्टिक से बने घरेलू सामानों का बड़ा स्टॉक रखा गया था। इन अत्यधिक ज्वलनशील वस्तुओं के कारण आग तेजी से फैल गई और कुछ ही समय में कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही विस्तृत जांच शुरू की जाएगी।
🚨Karachi’s Gul Plaza mall on fire -Killing 3 and injuring 12-16 -All hospitals full 🇵🇰 pic.twitter.com/EFt2pvJlzZ — Kreately.in (@KreatelyMedia) January 17, 2026
घटना के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेज में देखा गया कि सुरक्षात्मक उपकरण पहने दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग की ऊंची लपटें इमारत की खिड़कियों और बालकनियों से बाहर निकल रही थीं, जिन्हें बुझाने के लिए सीढ़ियों, होज़ पाइपों और पानी की तोपों का सहारा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय आसमान में उठता घना काला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।
यह भी पढ़ें: ग्रीनलैंड का साथ देने वाले देशों पर भड़के ट्रंप…फ्रांस, डेनमार्क समेत 8 मुल्कों पर लगाया 10% का टैरिफ
कराची में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं। नवंबर 2023 में भी शहर के एक अन्य शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगी थी, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने शहर में अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।