भीषण विस्फोट से कांपा ईरान, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
तेहरान: शनिवार को ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में भीषण विस्फोट के साथ आग लगने की खबर मिली है। ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, इस हादसे में अब तक कम से कम 516 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।अभी तक विस्फोट का कारण साफ नहीं हो पाया है। स्थानीय अधिकारियों ने इस बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। हादसे के तुरंत बाद घायलों को डिकल सेंटर्स में भर्ती कराया गया है।
यह विस्फोट उस समय हुआ जब ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर तीसरे दौर की बातचीत ओमान में शुरू हुई थी। अधिकारियों ने हादसे को लेकर आगे कहा कि बचावकर्मी उस क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अन्य लोग साइट को जल्दी से खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं।
मेहरदाद हसनजादेह के मुताबिक, विस्फोट राजाई बंदरगाह पर रखे कंटेनरों में हुआ था। वहीं, सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में काले धुएं का विशाल गुबार उठता दिखाई दे रहा है। राजाई बंदरगाह मुख्य रूप से कंटेनर परिवहन का केंद्र है और वहां तेल टैंक सहित अन्य पेट्रोकेमिकल सुविधाएं भी मौजूद हैं। वर्ष 2020 में भी इस बंदरगाह पर साइबर हमला किया गया था।
#Breaking: Unconfirmed reports indicate that a shipment of ammunition from the #IRGC Quds Force, intended for the #Hezbollah terrorists , was destroyed by the #Israel Intelligence (#Mossad) just before it was to be loaded onto a ship at Rajaiee Port in #BandarAbbas, S of #Iran. pic.twitter.com/UqUflkMl0r — Babak Taghvaee – The Crisis Watch (@BabakTaghvaee1) April 26, 2025
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फारस की खाड़ी के उत्तरी किनारे पर स्थित ईरान का सबसे प्रमुख और व्यस्त बंदरगाह, बंदर अब्बास है। यह बंदरगाह न केवल ईरान का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, बल्कि तेल निर्यात में भी इसकी अहम भूमिका होती है। यहां से विश्वभर के लिए विभिन्न वस्तुओं का आयात और निर्यात किया जाता है। यह बंदरगाह ईरानी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होने के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी प्रमुख भूमिका निभाता है।
ईरान के इस बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में परमाणु वार्ता का तीसरा चरण चल रहा है। इस वार्ता में अमेरिका की ओर से विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरान की ओर से विदेश मंत्री अब्बास अराघची नेतृत्व कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अभी तक 516 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। वहीं, अर्ध-सरकारी तसनीम न्यूज एजेंसी ने बताया है कि आग पर काबू पाने के लिए पोर्ट की सारी गतिविधियों को रोक दिया गया है। हादसे के समय पोर्ट पर बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यरत थे, इसलिए अधिकारियों को आशंका है कि घायलों की संख्या में अभी और भी इजाफा हो सकता है और कुछ लोगों की मौत की भी संभावना है।