मसूद अजहर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Masood Azhar Jaish-e-Mohammed News: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर बड़ा असर पड़ा है। ताजा जानकारी के अनुसार उसका एक नया ऑडियो संदेश सामने आया है, जिसमें वह खुद को दुनिया का सबसे अमीर इंसान बताता है। उसने दावा किया कि उसकी दौलत एलन मस्क और मार्क ज़ुकरबर्ग से भी अधिक है।
ऑडियो में अजहर यह कहते हुए सुना गया कि जिहाद के नाम पर उसने जो कुछ भी मांगा, वह उसे मिला है, और हथियारों की खरीद के लिए पैसे की कभी कमी नहीं रही। दिल्ली ब्लास्ट की साजिश में शामिल सुसाइड बॉम्बर डॉक्टर उमर मोहम्मद भी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। यह ऑपरेशन अफगानिस्तान में बैठे एक जैश कमांडर द्वारा संचालित किया जा रहा था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर एक बड़ी वारदात को टाल दिया।
हाल ही में मसूद अजहर का एक और ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह महिलाओं को जन्नत के नाम पर बरगलाता हुआ सुना गया। इस रिकॉर्डिंग ने उसके नए महिला जिहादी नेटवर्क जमात-उल-मोमिनत के बारे में कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए। इसमें बताया गया कि किस तरह महिलाओं की भर्ती, उनकी ट्रेनिंग और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है।
बहावलपुर के मरकज उस्मान ओ अली में दी गई एक तकरीर के दौरान अजहर ने विस्तार से बताया कि महिलाओं को किस प्रकार जिहाद के लिए तैयार किया जाएगा। जिस तरह पुरुष आतंकियों को 15 दिनों के “दौरा-ए-तरबियत” प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, उसी तरह महिलाओं को दौरा-ए-तस्किया नाम का कोर्स कराया जाएगा। उसके अनुसार, इस कोर्स में शामिल महिलाएं कथित तौर पर मरने के बाद सीधे जन्नत जाएंगी।
ऑडियो में आगे बताया गया कि प्राथमिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाएं दौरा-अयात-उल-निसा नाम के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगी, जहां उन्हें यह सिखाया जाएगा कि किस तरह कथित तौर पर धार्मिक ग्रंथ महिलाओं को जिहाद के लिए प्रेरित करते हैं।
यह भी पढ़ें: शेख हसीना को फांसी की सजा, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, नागरिकों पर गोली चलाने का था आरोप
समग्र रूप में, हालिया ऑडियो संदेशों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मसूद अजहर लगातार नए तरीकों से युवाओं और महिलाओं को आतंक की राह पर धकेलने की कोशिश कर रहा है, जबकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसकी साजिशों को नाकाम करने में सतर्क बनी हुई हैं।