इजरायली सेना की बेरूत एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह चीफ ऑफ स्टाफ की मौत (सोर्स- सोशल मीडिया)
Israel Attack on Lebanon: इजरायली सेना ने रविवार को लेबनान में एक बड़ा एयरस्ट्राइक किया। इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाकों में एक एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह गुट के एक सीनियर सदस्य अली तबाताई को मार गिराया। हिज्बुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ अली तबाताई को ग्रुप का एक अनुभवी कमांडर बताया गया। इजरायली सेना ने सीजफायर तोड़कर बेरूत में यह एयरस्ट्राइक की।
लेबनान के हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इजरायल ने बेरूत के घनी आबादी वाले दहिएह इलाके में एक रिहायशी बिल्डिंग पर हमला किया। इसमें कम से कम पांच लोग मारे गए और 28 घायल हो गए। हिज्बुल्लाह ने माना कि इजरायली एयरस्ट्राइक में उसके एक सीनियर कमांडर को निशाना बनाया गया था। हालांकि, ग्रुप ने मारे गए कमांडर की पहचान नहीं बताई।
इजरायली सेना ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि हिज्बुल्लाह के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हैथम अली तबाताई को बेरूत में मार गिराया है। तबाताई 1980 के दशक के एक पुराने ऑपरेटिव थे, जो राडवान फोर्स की कमान संभाल रहे थे। उन्होंने सीरिया में हिज्बुल्लाह के ऑपरेशन को लीड किया और ग्रुप की लड़ाकू क्षमताओं को मजबूत किया।
🔴 ELIMINATED: Haytham Ali Tabatabai, Hezbollah’s Chief of General Staff, in the Beirut area. Tabatabai, a veteran operative since the 1980s, commanded the Radwan Force, led Hezbollah operations in Syria, and entrenched its operational and combat capabilities. During the war… pic.twitter.com/mCllkJOole — Israel Defense Forces (@IDF) November 23, 2025
IDF ने आगे कहा कि तबाताई युद्ध के दौरान और ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज़ के बाद इजरायल के खिलाफ लड़ाई को मैनेज करने और भविष्य के ऑपरेशन के लिए हिज्बुल्लाह की तैयारियों को फिर से बनाने के लिए जिम्मेदार थे। युद्ध खत्म होने के बाद उन्हें ग्रुप का चीफ ऑफ द जनरल स्टाफ नियुक्त किया गया। इस पद पर तबाताई ने हिजबुल्लाह की ऑपरेशनल और मिलिट्री क्षमताओं को बढ़ाया।
लेबनान की राजधानी बेरूत पर यह इजरायली हमला हिज्बुल्लाह के साथ सीजफायर के लगभग एक साल बाद हुआ है। इससे इस क्षेत्र में फिर से बड़े संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि वे उत्तरी इजराइयल के निवासियों के लिए किसी भी खतरे को रोकने के लिए कार्रवाई करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ा: छिड़ सकती है जंग…फ्लाइट्स रद्द, वॉर की तैयारियां शुरू
लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने हमले की निंदा की और इजरायल पर सीजफायर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लेबनानी लोगों पर हमलों को रोकने के लिए गंभीरता से दखल देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुनिया को इजरायल पर सीजफायर का सम्मान करने के लिए दबाव डालना चाहिए।