इटली में हमास के लिए चंदा जुटाने वाले 9 लोग गिरफ्तार (सोर्स- सोशल मीडिया)
Hamas Backed Terrorist Arrested in Italy: इटली की पुलिस ने हमास को वित्तीय मदद पहुंचाने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य संदिग्धों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जांच में यह सामने आया है कि इन आरोपियों ने “मानवीय सहायता” के नाम पर चंदा इकट्ठा किया और उसे फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास तक पहुंचाया।
इटली की पुलिस के मुताबिक, इन अपराधियों ने तीन संगठनों का सहारा लिया था, जो आधिकारिक रूप से फिलिस्तीनी नागरिकों की सहायता का दावा करते थे, लेकिन असल में वे हमास को फंड भेजने का माध्यम बन गए थे। यूरोप में इस प्रकार का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इटली के अलावा कई और यूरोपिय देशों में हमास समर्थित सगंठनों का खुलासा हो चुका है।
इन संगठनों ने करीब 70 लाख यूरो (लगभग 8 मिलियन डॉलर) इकट्ठा किए, जिनमें से 71 प्रतिशत पैसा सीधे हमास से जुड़े संस्थाओं को भेजा गया। पुलिस का कहना है कि चंदे के पैसे का एक हिस्सा उन परिवारों तक भी पहुंचा, जो आतंकवादी हमलों में शामिल रहे थे। यह पूरी जांच इस बात का खुलासा करती है कि आतंकवाद के लिए धन जुटाने के लिए आम लोगों की भावनाओं का गलत फायदा उठाया गया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद हन्नून भी शामिल है, जो इटली में फिलिस्तीनी एसोसिएशन का अध्यक्ष है। हन्नून पर आरोप है कि उसने चंदा इकट्ठा करने और उसे हमास से जुड़े संगठनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इटली के गृह मंत्री मात्तेओ पियान्तेदोसी ने इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता बताया है और कहा कि इस कार्रवाई ने उन गतिविधियों का पर्दाफाश किया है, जो फिलिस्तीनी सहायता के नाम पर आतंकवादियों का समर्थन कर रही थीं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश लौटते ही एक्शन में तारिक रहमान…चुनाव से पहले किया ये बड़ा काम, अवामी लीग नाराज
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इटली की धरती पर किसी भी तरह की आतंकवादी फंडिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस ऑपरेशन को इटली की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। बता दें कि इटली यूरोप के उन देशों में से एक है जो फिलिस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता देने की वकालत करता है, लेकिन वो इससे पहले हमास को पूरी तरह से खत्म करने की पक्षधर भी है।