Israel Hamas War (सोर्स:-सोशल मीडिया)
यरुशलम: इसराइल और हमास के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसराइल एक के बाद एक गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है। गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी में इसराइल ने शनिवार को हवाई हमला किया। इसमें 14 लोगों को मौत हो गई।
इस हमले में एक ही घर में रहने वाले 11 लोगों की मौत हुई, जिनमें तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। जबकि एक अन्य हमले में खान यूनिस में टेंट में रह रहे तीन लोग मारे गए।
ये भी पढ़ें:-Haiti News: दक्षिणी हैती में ईंधन ट्रक हुआ विस्फोट, 17 लोगों की मौत
इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के लड़ाकों को निशाना बनाकर हमले किए थे। इन हमलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाजा में 5,60,000 बच्चों को पोलियो से बचाव वाले वैक्सीन की पहली खुराक पिलाने में सफलता हासिल कर ली है।
हमले में मारी गई तुर्किये-अमेरिकी नागरिक महिला
इस बीच छह सितंबर को वेस्ट बैंक में इसराइली हमले में मारी गई तुर्किये-अमेरिकी नागरिक महिला आयसेनूर का शव शनिवार को तुर्किये के दिदिम शहर में पहुंचा। वहां देर शाम पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। आयसेनूर इसराइल के अवैध कब्जे का विरोध करने के लिए वेस्ट बैंक आई थीं।
शांति समझौता का दौर
गाजा युद्धविराम को लेकर प्रयास जारी है। बीते बुधवार को दोहा शहर में मिश्र और कतर के प्रतिनिमंडल ने एक बैठक की थी। इसमें हमास के एक प्रतिनिधिमंडल ने कतर और मिस्र के मध्यस्थों से मुलाकात की। हमास की ओर से गाजा में संघर्ष विराम और संभावित बंधकों और कैदियों की अदला-बदली पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें:-कमला हैरिस से डर गए डोनाल्ड ट्रंप! अगली डिबेट से किया किनारा, मूड का दिया हवाला
हमास ने कहा कि उसके प्रमुख वार्ताकार खलील अल-हय्या ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी और मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामेल से मुलाकात की थी।