गाजा में इसराइली आर्मी का हमला
गाजा: इसराइल अब कई संगठनों से लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन उसका हमास के खिलाफ गाजा पर हमला करना बंद नहीं हुआ है। राॅयटर के मुताबिक, बीते दिन गाजा में एक स्कूल पर एक इसराइली हमले में 15 फिलिस्तीनी मारे गए।
इस हमले के कुछ घंटे बाद वेस्ट बैंक में इसराइल के दो हमलों में एक स्थानीय हमास कमांडर समेत नौ आतंकवादी मारे गए।
ये भी पढ़ें:-प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना वार्ता निमंत्रण किया अस्वीकार, बांग्लादेश में प्रदर्शन के फिर से उग्र होने के आसार
इसराइल का ये आरोप
हमास का कहना है कि गाजा शहर में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इसराइल ने हवाई हमले किए। दूसरी ओर इसराइली सेना का कहना है कि वेस्ट बैंक के दो हवाई हमलों में से पहले हमले में तुल्कर्म शहर के पास एक शहर में एक वाहन पर हमला किया गया। जिसमें एक आतंकवादी सेल को निशाना बनाया गया। इसराइली सेना ने कहा कि मारे गए आतंकी हमला करने की फिराक में था।
हमास ने किया इनकार
हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय के मुताबिक, गाजा शहर के शेख राडवान पड़ोस में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इसराइली हमले में 15 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। वहीं इसराइली सेना का कहना है कि स्कूल का इस्तेमाल हमास के लिए आतंकवादियों को छिपाने और हथियार बनाने के लिए किया जा रहा था। यह कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
अलग राज्य की मांग
दूसरी ओर हमास ने इसराइल के इन आरोपों से साफ इनकार किया है। उसने कहा कि वह स्कूल, अस्पतालों जैसी नागरिक सुविधाओं से संचालित होता है। हालांकि फलस्तीनी शहर वेस्ट बैंक में इसराइल और हमास युद्ध से पहले ही हिंसा बढ़ रही थी। फिलिस्तीनी लोग वेस्ट बैंक को एक अलग राज्य घोषित करने की मांग कर रहे थे।
बता दें कि इसराइली सेना कई मोर्चे की लड़ाई लड़ रहा है। इस समय इसराइल और ईरान के बीच युद्ध मंडरा रहा है। इसके पहले इसराइल हिज्बुल्लाह के साथ युद्ध का सामना कर रहा है। इसराइल लेबनान में हिज्बुल्लाह समूह पर आक्रमण कर रहा है।
ये भी पढ़ें:-सोमालिया: मोगादिशु के होटल में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत, 63 घायल