इजरायल ने जारी की यूएई की यात्रा से बचने चेतावनी
तेल अवीव: इजरायल ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आतंकी हमले का खतरा बताते हुए अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है। इजराइल का मानना है कि ईरान के साथ चल रहे तनाव के कारण यूएई में रहने वाले इजरायली नागरिकों को खतरा बढ़ गया है। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि ईरान समर्थित आतंकी गुट वहां हमला कर सकते हैं, जिससे विशेष रूप से यहूदी समुदाय को नुकसान पहुंच सकता है।
इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने अपने नागरिकों को यूएई यात्रा से बचने की सलाह दी है और वहां मौजूद लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कहा है। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने चेतावनी दी है कि आतंकी गुट यूएई में किसी भी समय हिंसक हमला कर सकते हैं।
इजरायल ने अपने नागरिकों को यूएई की यात्रा से बचने की चेतावनी जारी की है। सरकार का कहना है कि पिछली घटनाओं से सीख लेते हुए यह कदम उठाया गया है। इजरायल का मानना है कि ईरान समर्थित गुट “ऑपरेशन राइजिंग लॉयन” और गाजा में हुए हमलों के बाद बौखलाए हुए हैं, और वे यूएई में इजरायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं।
यह भी पढे़ें:- सुनामी ने रूस के परमाणु बेस को किया तबाह, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल
इजरायली सुरक्षा परिषद के अनुसार, ईरान-समर्थित समूह यहूदी छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जब इजरायली नागरिक यूएई घूमने जाएं, तो उन पर हमला किया जा सके। अभी तक न तो यूएई और न ही ईरान की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया आई है।
साल 2020 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अमेरिका के प्रभाव में आकर अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के बाद से यूएई और इजरायल के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएई में लगभग 10,000 यहूदी निवास करते हैं, साथ ही हर साल करीब 2 लाख यहूदी पर्यटक देश की यात्रा करते हैं।
अरब देशों में यूएई अकेला ऐसा राष्ट्र है जहां इजरायल के बाद सबसे अधिक यहूदी आबादी रहती है। चूंकि इजरायल में यहूदियों को निशाना बनाना मुश्किल है, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि ईरान समर्थित आतंकवादी गुट यूएई में रह रहे यहूदियों को अपना टारगेट बना सकते हैं।