ईरान के जांजन में इजरायली हमलों ने मचाई तबाही
तेहरान: इजरायल ने ईरान के खिलाफ जोरदार हमले शुरू कर दिए हैं, जिससे ईरान को काफी नुकसान पहुंचा है। इजरायली सेना ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी ईरान के जांजन शहर में एक सैन्य अड्डे पर बम गिराए, जो राजधानी तेहरान से लगभग 325 किलोमीटर दूर स्थित है। इसकी जानकारी ब्रिटेन आधारित मीडिया संस्थान ईरान इंटरनेशनल ने दी है। हमला इतना भीषण था कि वीडियो में आग और घने धुएं को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।
इजरायल ने “ऑपरेशन राइजिंग लायन” शुरू करते हुए ईरान पर हमला किया है। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिसमें तेल अवीव शहर को भारी नुकसान हुआ है। वहां कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि कुछ पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। यह हमला ईरान की ओर से इजरायल द्वारा उसके परमाणु सुविधाओं और सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों का पलटवार था।
#BREAKING Videos obtained by Iran International show thick orange smoke and a massive fire in Zanjan, northern Iran, where an army base was reportedly targeted by Israeli airstrikes. The fire is still burning hours after the attack. pic.twitter.com/G7OENEmhyd
— Iran International English (@IranIntl_En) June 14, 2025
पीएम नेतन्याहू ने युद्ध के मध्य ईरान की जनता को संबोधित करते हुए एक संदेश जारी किया है। उन्होंने घोषणा की कि इजरायल ने “ऑपरेशन राइजिंग लायन” के अंतर्गत ईरान की परमाणु तथा मिसाइल क्षमताओं को नष्ट करने के लिए सैन्य कार्यवाई प्रारंभ कर दी है। नेतन्याहू ने यह दावा भी किया कि पिछले एक दिन के भीतर इजरायली सेना ने ईरान के उच्चस्तरीय सैन्य अधिकारियों, परमाणु वैज्ञानिकों, प्रमुख परमाणु संयंत्रों तथा मिसाइल स्थलों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ का उद्देश्य सिर्फ इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करना नहीं है, बल्कि ईरानी लोगों के लिए स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करना भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इजरायल की लड़ाई ईरानी जनता के साथ नहीं, बल्कि उस इस्लामिक शासन व्यवस्था के खिलाफ है जो दशकों से उन्हें दमन कर रही है। अपना संदेश समाप्त करते हुए उन्होंने फारसी भाषा में कहा, “बहादुर ईरानी लोगों, प्रकाश हमेशा अंधकार पर विजय पाता है।”