हमास पर कहर बनकर टूटा इजरायल, (डिजाइन फोटो)
तेल अवीव: इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने रविवार को एक बड़ा अभियान चलाते हुए हमास पर फिर घातक हमला किया है। इस हमले के दौरान सेना ने हमास के एक शीर्ष कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया है। थाबेत हमास के हथियार निर्माण विभाग में अनुसंधान और परियोजना विकास का प्रभारी था। IDF के अनुसार, उन्होंने हमास की सुरंगों, आतंकी ठिकानों और लड़ाकों की पहचान कर उन्हें नष्ट किया। इस ऑपरेशन में इजरायली वायु सेना (IAF) ने भी हिस्सा लिया और करीब 75 आतंकवादी ठिकानों, सैन्य परिसरों और अन्य बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर भारी हमला किया।
आईडीएफ ने एक्स पर जानकारी दी कि बशर थाबेत मारा गया है, जो हमास के हथियार उत्पादन मुख्यालय में एक वरिष्ठ कमांडर था। वह संगठन के हथियार निर्माण और अनुसंधान-विकास कार्यों की जिम्मेदारी संभालता था, जिसका उद्देश्य हथियारों के भंडार को बढ़ाना और उन्हें फिर से तैयार करना था।
आईडीएफ ने बताया कि उसके सैनिकों ने आतंकियों की सुरंगों और अन्य बुनियादी ढांचों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया। वहीं, वायुसेना ने उन आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया जो आईडीएफ जवानों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इस अभियान में करीब 75 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें आतंकवादी सैन्य अड्डे और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल थे।
यह भी पढे़ें:- पीएम मोदी के लिए मुइज्जू ने बिछाया रेड कार्पेट, आखिर क्या है मालदीव की नई चाल?
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने गाजा में कम से कम 115 फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया है, जिनमें 92 लोग ऐसे थे जो मानवीय सहायता की तलाश में थे, और दो नागरिक सुरक्षा से जुड़े कार्यकर्ता भी शामिल थे।
गाजा में हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं, जहां भुखमरी चरम पर है और बच्चे इजरायल की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण जान गंवा रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान भूख के चलते 18 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कब्जे वाले वेस्ट बैंक (पश्चिमी तट) में फिलिस्तीनियों ने आरोप लगाया है कि इजरायली बस्तियों के निवासियों द्वारा पानी की आपूर्ति पर किए जा रहे हमलों की वजह से उनके गांवों में रहना अब असंभव होता जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)