Israel Hezbollah war
बेरूत: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है। लेबनान में इजरायल धड़ाधड़ हमला कर रहा है। लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को एक ताजा इजरायली हमले में 28 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मध्य बेरूत में हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि राजधानी के उत्तर-पूर्व में हुए हमलों में 13 अन्य लोग मारे गए।
लेबनान की राजधानी में इस हफ्ते इजरायल ने ये चौथी बार हमला किया गया। लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो मध्य बेरूत में एक आठ मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया। इस पर चार मिलाइलें दागी गईं। हमले में सुरंगों को तबाह करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। जिस जगह पर हमला किया गया। वहां गहरा गड्ढा हो गया है।
World की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इजरायली वायुसेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्ला के कई ठिकानों को भी निशाना बनाया। इसके बाद से इजरायल ने हमास के सफाए के लिए गाजा में सैन्य अभियान चला रखा है।लेबनान पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजरायल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी।
15000 से ज्यादा लोग मारे गए
मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं, लेबनान से लड़ाई में इजरायल के 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं।
48 घंटों में 120 फलस्तीनियों की मौत
हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि इजरायली महिला जिसे हमास ने बंधक बना रखा था, वो भी इजरायली हमले में मारी गई। वहीं फलस्तीनी चिकित्सकों ने शनिवार को बताया कि गाजापट्टी पर इजरायली सैन्य हमलों में पिछले 48 घंटों में 120 फलस्तीनियों की मौत हुई है।
COP 29 से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इजरायल ने एक अस्पताल पर भी हमला किया। जिसमें चिकित्सा कर्मचारी घायल हो गए हैं और उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। इजरायली सेना का कहना है कि उसका लक्ष्य हमास के लड़ाकों को इलाके में हमले करने और फिर से संगठित होने से रोकना है। इजरायली सेना हमास के समर्थन में लेबनान से हमला करने वाले हिजबुल्ला के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। गाजा में इजरायली कार्रवाई में अब तक 44176 फलस्तीनी मारे गए हैं। बता दें कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था।