इजराइल ने लेबनान के दक्षिण और पूर्व में हिजबुल्ला व हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए (सोर्स-सोशल मीडिया)
Israel Airstrikes Lebanon Hezbollah Hamas: मध्य पूर्व में जारी तनाव के बीच इजराइली वायुसेना ने सोमवार, 5 जनवरी 2026 को लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भीषण हवाई हमले किए हैं। इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया है कि ये हमले विशेष रूप से हिजबुल्ला और हमास के सैन्य ढांचे को नष्ट करने के लिए किए गए थे।
यह सैन्य कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब लेबनान सरकार आगामी गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाली है, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों से हिजबुल्ला को निहत्था करने की योजना पर चर्चा होनी है। इन हमलों ने एक बार फिर सीजफायर के भविष्य और क्षेत्र में शांति की संभावनाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इजराइली सेना ने हमले से दो घंटे पहले अरबी भाषा में सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद दक्षिण लेबनान के कफर हत्ता और अन्नान, तथा पूर्वी बेका घाटी के अल-मनारा और ऐन अल-तिनेह गांवों को निशाना बनाया गया। लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी के अनुसार, अल-मनारा में हमास के दिवंगत कमांडर शरहबील अल-सय्यद के घर को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इन हमलों में कई रिहायशी इमारतों, वाहनों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे स्थानीय आबादी में खौफ का माहौल है।
लेबनान की सेना और सरकार ने नवंबर 2024 के सीजफायर के बाद से ही सशस्त्र समूहों को निहत्था करने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया था। सरकार का लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक साउथ लितानी क्षेत्र से हिजबुल्ला के सभी हथियार हटा दिए जाएं। सेना प्रमुख जनरल रूडोल्फ हैकल इस सप्ताह होने वाली कैबिनेट बैठक में ‘होमलैंड शील्ड प्लान’ के तहत हिजबुल्ला के बंकरों और हथियार डिपो को नष्ट करने की प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे।
हालांकि नवंबर 2024 में अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच युद्धविराम हुआ था, लेकिन इजराइल ने “सुरक्षा खतरों” का हवाला देते हुए लगभग रोजाना हमले जारी रखे हैं। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सीजफायर के बाद से अब तक इजराइली कार्रवाई में लगभग 350 लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल का तर्क है कि हिजबुल्ला ईरान की मदद से दोबारा संगठित होने की कोशिश कर रहा है, जो सीजफायर की शर्तों का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें: ‘बिकने के लिए नहीं है ग्रीनलैंड’, ट्रंप की धमकी पर भड़के पीएम नीलसन, बोले- कब्जे का सपना छोड़ो
ताजा हवाई हमले लितानी नदी के उत्तर में स्थित गांवों में किए गए, जो इजराइली सीमा से काफी दूर हैं। यह इंगित करता है कि इजराइल अब केवल सीमावर्ती क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि लेबनान के अंदरूनी हिस्सों में भी उग्रवादी ठिकानों को निशाना बना रहा है। अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का मानना है कि अगर लेबनान की सेना तेजी से हिजबुल्ला पर नियंत्रण नहीं पाती, तो इजराइलआने वाले दिनों में अपने हमलों का दायरा और अधिक बढ़ा सकता है।