इजरायल के कहर से गाजा में मचा कोहराम, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
गाजा पट्टी: गाजा में हिंसा और मौतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। जनवरी में हमास और इजरायल के बीच हुए युद्धविराम समझौते के टूटने के बाद से इजरायली सेना गाजा पर लगातार जमकर हमले कर रही है। वर्तमान परिस्थितियों में हमास की स्थिति दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है और ऐसा लगता है कि उसका अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है। इस बीच, इजरायल ने एक और बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 93 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।
मंगलवार को इजरायली सेना ने गाजा पर जबरदस्त हवाई हमला किया, जिसमें 93 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। शिफा अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी गाजा के शाती शरणार्थी कैंप को निशाना बनाया गया था। हमले में हमास से जुड़ी फिलिस्तीनी संसद की एक सदस्य की जान चली गई। इसी इमारत में छिपे एक परिवार पति, पत्नी और उनके छह बच्चों की भी मौत हो गई। सभी घायलों और मृतकों को शिफा अस्पताल लाया गया।
सोमवार शाम को गाजा शहर के तेल अल-हवा इलाके में एक आवासीय घर पर हुए हवाई हमले में एक ही परिवार के 19 लोगों की जान चली गई। मृतकों में आठ महिलाएं और छह मासूम बच्चे शामिल हैं। इसी क्षेत्र में विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए एक शिविर को भी निशाना बनाया गया, जहां एक दंपती और उनके दो बच्चों की मौत हो गई।
यह भी पढे़ें:- बिश्नोई गैंग पर कसेगा शिकंजा? कनाडा में आतंकी संगठन घोषित करने की उठी मांग
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार दोपहर अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान इजरायली हमलों में कुल 93 शव अस्पतालों में लाए गए हैं, जबकि 278 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, इस हमले पर अब तक इजरायली सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हमास ने इजरायल पर अक्टूबर 2023 को एक भीषण हमला किया। इस हमले के तहत हमास ने एक साथ 5000 से ज्यादा रॉकेट इजरायल पर दागे और सीमा में घुसकर 238 लोगों का अपहरण कर लिया। इस आतंकी हमले में 1200 से अधिक इजरायली नागरिक मारे गए। इसके जवाब में इजरायली सेना ने भी गाजा में हमास के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया।
इजरायल के जवाबी हमलों में हमास के कई बड़े कमांडर, जिनमें इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार भी शामिल हैं, मारे जा चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक इन हमलों में 58 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।